
BJP के पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ का निधन..
उत्तराखंड: भाजपा के प्रमुख नेता व पूर्व मंत्री व विधायक मोहन सिंह रावत गांववासी का शुकवार को निधन हो गया। उन्होंने देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। वहीं उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है। गांववासी के निधन से बीजेपी को क्षति पहुंची है।आपको बता दे कि मोहन सिंह रावत एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे। रावत, पौडी गढ़वाल जिले के पौडी निर्वाचन क्षेत्र से उत्तराखंड विधान सभा के सदस्य थे। पूर्व मंत्री व विधायक मोहन सिंह रावत लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने 84 वर्ष की उम्र ने अंतिम सांस ली। उनका कैलाश हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। वह सरल–सहज व सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले विशेष तौर पर लोकप्रिय रहे। बता दें कि अविभाजित उत्तर प्रदेश की पौड़ी विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे। वे नित्यानन्द स्वामी सरकार में मंत्री रहे।
वहीं सीएम धामी ने भाजपा नेता के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा ‘उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है. राज्य में संगठन की मजबूती में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
More Stories
राज्य कैबिनेट में तीन बड़े प्रस्ताव मंजूर, नागरिकों को ई-स्टांप में मिलेगी राहत..
उत्तराखंड में जल्द शुरू होगी पीएम ई-बस सेवा योजना, बस अड्डों व पेट्रोल पंपों पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन..
चारधाम यात्रियों को मिलेगा हवाई सफर का नया अनुभव, नियमित चार्टर्ड सेवा होगी शुरू..