July 30, 2025

स्कूलों का नाम अब बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर, सीएम धामी ने दी मंजूरी..

स्कूलों का नाम अब बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर, सीएम धामी ने दी मंजूरी..

 

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए राज्य के शैक्षणिक संस्थानों को बलिदानियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर समर्पित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्कूलों के नामकरण को लेकर प्रस्तावों को अनुमोदन प्रदान कर दिया है। इस क्रम में पौड़ी गढ़वाल जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज चिपलघाट का नाम अब बलिदानी श्री भगत सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज चिपलघाट किया जाएगा। वहीं देहरादून जनपद के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैंद्रथ, चकराता का नाम अब पंडित सैराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रूप में जाना जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि यह पहल नई पीढ़ी को देशभक्तों के योगदान से प्रेरणा लेने का अवसर देगी और राजकीय शिक्षण संस्थानों की पहचान को भी नई गरिमा प्रदान करेगी।

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के शैक्षिक संस्थानों को देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों के नाम पर समर्पित करने की दिशा में बड़ा निर्णय लिया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में कई स्कूलों के नाम बदलने के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की है। जबकि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुण्डेरगांव पौड़ी गढ़वाल को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.कुंवर सिंह रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुण्डेरगांव पौडी गढ़वाल किया गया है। राजकीय इंटर कालेज डीडीहाट पिथौरागढ़ का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.श्री माधों सिंह जंगपांगी जीआईसी डीडीटाट पिथौरागढ़ किया गया है। सरकार के इस निर्णय को नई पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति और इतिहास की जानकारी देने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है। सीएम धामी का कहना हैं कि उत्तराखंड की धरती ने देश को अनेक वीर सपूत दिए हैं। उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। विद्यालयों का नाम उनके नाम पर रखना नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य करेगा। इस निर्णय का प्रदेशभर में स्वागत हो रहा है, विशेषकर संबंधित क्षेत्रों के स्थानीय लोगों में गर्व और उत्साह का माहौल है।