December 29, 2025

वन्यजीव हमलों की आशंका के चलते स्कूलों का समय बदला, आदेश जारी..

वन्यजीव हमलों की आशंका के चलते स्कूलों का समय बदला, आदेश जारी..

 

 

उत्तराखंड: चमोली जिले में लगातार बढ़ रहे वन्यजीवों के हमलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा फैसला लिया है। छात्रों और छोटे बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में अस्थायी बदलाव किया है। जारी आदेश के अनुसार अब चमोली जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय सुबह 10 बजे खुलेंगे और दोपहर 3 बजे बंद होंगे। वहीं, जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 15 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हाल के दिनों में जिले के ग्रामीण और वन क्षेत्रों से सटे इलाकों में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ने की शिकायतें सामने आई हैं, जिससे स्कूल आने-जाने वाले बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है।

जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन समितियों, प्रधानाचार्यों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे नए समय का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। साथ ही अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को अकेले न भेजें और संभव हो तो समूह में स्कूल आने-जाने की व्यवस्था करें। प्रशासन की ओर से वन विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, पिंजरे लगाने और लोगों को सतर्क करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। जिला प्रशासन ने कहा है कि वन्यजीव गतिविधियों की स्थिति की नियमित समीक्षा की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी अतिरिक्त कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन का स्पष्ट कहना है कि बच्चों की सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।