संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में छात्र प्रवेश उत्सव एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन..
रुद्रप्रयाग। श्री 108 स्वामी सच्चिदानंद वेद भवन संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में छात्र प्रवेश उत्सव एवं मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी के संस्कृत भाषा प्रोत्साहन समिति के सभापति बनने पर भी अभिनंदन किया गया।
संगम स्थित संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय परिवार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय में छात्रों ने वेद मंत्रों के साथ अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ भानु प्रकाश देवली ने मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी का सम्मान करते हुए अभिनंदन पत्र भेंट किया गया।
मुख्य अतिथि भरत सिंह चौधरी ने कहा कि संस्कृत भाषा विश्व की जननी है। संस्कृत भाषा का संवर्द्धन एवं संरक्षण होना जरूरी है। कहा कि संस्कृत विद्यालय एवं महाविद्यालय की हर समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष कोटेश्वर के महंत शिवानंद गिरी महाराज ने कहा कि संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए हम सबको प्रयत्नशील होना होगा। संस्कृत के प्रति समर्पित होना जरूरी है। संस्कृत प्रोत्साहन समिति के सभापति बनने पर उन्होंने विधायक को हार्दिक बधाई भी दी।
कार्यक्रम में लगभग 45 छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी ने सम्मानित किया। साथ ही महाविद्यालय में अध्ययन कररने के लिए बिहार से आई छात्र स्वरूपानंद ब्रहमचारी की प्रतिभा की भी प्रशंसा की गई। इनके लालन-पालन एवं अध्ययन का पूरा जिम्मा कोटेश्वर महंत शिवानंद महाराज ने उठाया है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ भानुप्रकाश देवली ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि वाचस्पति सेमवाल, वरिष्ठ पत्रकार रमेश पहाड़ी, श्यामलाल सुन्दरियाल, ज्योतिषाचार्य शशि भूषण बमोला, देवी प्रसाद नौटियाल, जय प्रकाश गौड़, आचार्य कुलदीप डिमरी, सभासद सुरेंद्र रावत, रुद्रनाथ के महंत धर्मानंद महाराज, अमर बहुगुणा, रोहित गैरोला, सचिन प्रसाद, उत्सव थपलियाल, नितिन तलवार, गौरव प्रसाद, विष्णुकांत भट्ट, सुधांशु काला, दिव्यांशु थपलियाल, हेमंत भट्ट, अंकुश गौड़, अंकुश भट्ट, निकुंज सेमवाल, नीरज काला, लकी काला, विनय काला आदि मौजूद थे।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..