मानसून सत्र विधायकों और मंत्रियों के लिए लाया खुशखबरी, तनख्वाह और भत्ते में होगी बढ़ोतरी..
उत्तराखंड: विधानसभा का मानसून सत्र विधायकों और मंत्रियों के लिए खुशखबरी लेकर आया है। प्रदेश के विधायक की तनख्वाह और भत्ते बढ़ने जा रहे हैं। इसके साथ ही विधायकों को अब सरकारी कर्मचारियों के समान ही कैशलेस उपचार यानी गोल्डन कार्ड की सुविधा भी मिलेगी। प्रदेश के बड़े अस्पतालों दिल्ली के फोर्टिस, राजीव गांधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर, AIIMS दिल्ली में भी निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। आम कर्मचारियों को भले ही अपनी तनख्वाह बढ़ाने के लिए काफी जद्दोजहत करनी पड़ती हो, लेकिन प्रदेश के माननीय मंत्रियों और विधायकों को इसके लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता। एक बार फिर से प्रदेश में इन माननीय की तनख्वाह और भत्ते बढ़ने जा रहा है । प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का कहना है कि उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध संशोधन रिपोर्ट 2024 को सदन में रखा गया है। जिसमें विधायकों के वेतन और भक्तों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट दी गई है।
विधायकों और मंत्रियों को अब तक जो वेतन और भत्ते मिलते रहे हैं उसमें बढ़ोतरी की जा रही है। वित्त मंत्री का कहना है कि कुछ ऐसी मांग भी थी जो अनावश्यक लग रही थी उनको खारिज किया गया है। वहीं कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का भी कहना है कि आम जनता को सरकार गोल्डन कार्ड के तहत उपचार मुहैया करा रही है। अब विधायकों को भी कैशलेश उपचार की मांग आ रही थी जिसे पूरा किया जा रहा है।
फैसले विपक्ष के विधायक भी खुश..
ऐसा बहुत कम होता है कि जब विपक्ष के विधायक सरकार की किसी नीति में साथ खड़े हो। विधायकों और मंत्रियों के वेतन और भत्ते बढ़ाए जाने के मामले पर कांग्रेस के विधायक भी कंधे से कंधा मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि कांग्रेस विधायकों का कहना है कि अभी उन्हें इसकी पूरी जानकारी नहीं है। लेकिन जिस तरह से सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ती है वैसे जनप्रतिनिधियों का भी वेतन बढ़ाना चाहिए।
More Stories
राष्ट्रीय खेल को लेकर 141 स्वास्थ्य टीमें गठित, इमरजेंसी में मिलेगी हेली एंबुलेंस..
शीतकालीन यात्रा का संदेश देने फरवरी में आ सकते हैं पीएम मोदी
देवभूमि में सुबह-सुबह भूकंप से डोली धरती, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता..