December 22, 2024

प्रशिक्षण के बाद महिलाएं स्वयं कर सकती हैं स्वरोजगार..

प्रशिक्षण के बाद महिलाएं स्वयं कर सकती हैं स्वरोजगार..

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की ओर से जखोली ब्लाॅक के अन्तर्गत जखनोली गांव में 10 दिवसीय पापड़, अचार, चटनी बनाने का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के आठवें दिन जिला अग्रणी बैक प्रबन्धक धन सिंह डुंगरियाल ने कहा कि दस दिवसीय प्रशिक्षण में अधिकांश स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अचार, पापड़, चटनी, जूस, मशाला पाउडर बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि महिलायें स्थानीय उत्पाद फल सब्जियों से जूस, जैम, चटनी आदि तैयार कर अपना स्वरोजगार प्रारम्भ कर सकें।

उद्यान विभाग से आये मास्टर टेªनर संदीप चौहान ने जैम, चटनी सहित विभिन्न प्रकार से अचार बनाना सिखाया। वहीं आरसेटी के प्रशिक्षक वीरन्द्र बत्र्वाल ने महिलाओं को उद्यमिता, विकास स्वरोजगार, मार्केटिंग, मूल्य संवर्द्धन सहित कई मोटिवेशन मार्केट सर्वे के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर दीपा देवी, विजया देवी, प्रतिभा देवी अनिमा देवी, लक्ष्मी देवी, दिप्ती देवी, तनु, साक्षी मनिषा रवीन, सुषमा, बबलर देवी आदि उपस्थित थे।