September 19, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के विभिन्न स्थानों से एकत्रित किया गया तीन क्विंटल कचरा

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे के विभिन्न स्थानों से एकत्रित किया गया तीन क्विंटल कचरा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा पर चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान..

 

रुद्रप्रयाग। स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा पर केदारनाथ धाम के साथ ही यात्रा मार्ग में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दसवें दिन केदारनाथ धाम में मंदाकिनी नदी किनारे दो क्विंटल और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के विभिन्न जगहों से तीन क्विंटल प्लास्टिक अपशिष्ट व कूड़ा एकत्रित किया गया।

बता दें कि केदारनाथ धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिस कारण धाम सहित पैदल मार्गो में हर दिन गंदगी फैल रही है। इस गंदगी को साफ करने में सुलभ इंटरनेशनल, जिला पंचायत एवं नगर पंचायत केदारनाथ के सफाई नायक जुटे हुए हैं। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने केदारनाथ के साथ ही पैदल पड़ावों को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग साफ एवं स्वच्छ रहे और पर्यावरण को भी कोई नुकसान न हो।

जानकारी देते हुए सहायक निदेशक शहरी विकास विनोद ने बताया कि केदारनाथ धाम एवं मंदाकिनी नदी किनारों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया, जहां से प्लास्टिक अपशिष्ट व कूड़ा एकत्रित किया गया। अभियान के दौरान लगभग दो क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया गया, जिसके निस्तारण की उचित कार्यवाही की जा रही है।

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा दसवें दिन भी लगातार सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग के बैरांगना, मैखंडा, फाटा हेलीपैड़, मैन बाजार फाटा आदि क्षेत्रों में पर्यावरण मित्रों द्वारा बिसलेरी की बोतल, पाॅलीथीन एवं कचरा एकत्रित किया गया। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत लगभग तीन क्विंटल कूड़ा एकत्रित किया गया, जिसके उचित निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है।