
सुमाड़ी-सेमा-विराणगांव-जाखाल मोटर मार्ग नवनिर्माण के लिए मिली वित्तीय स्वीकृति..
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग विधानसभा के भरदार क्षेत्र में राज्य योजना के तहत सुमाड़ी-सेमा-विराणगांव-जाखाल मोटर मार्ग नवनिर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। द्वितीय चरण में 5 किमी सड़क के लिए 1 करोड़ 62 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके लिए विधायक भरत चौधरी ने जनता को बधाई देते सीएम पुष्कर सिंह धामी एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताया है।
सड़क की स्वीकृति मिलने पर ग्राम प्रधान शशि नौटियाल सहित क्षेत्रीय लोगों ने विधायक भरत चैधरी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। साथ ही धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि लंबे समय के सेमा, लड़ियासु, विराण गांव के ग्रामीणों द्वारा सड़क की मांग की जा रही थी। सड़क के आभाव ग्रामीणों को 2 से 3 किमी पैदल चलना पड़ता है।
जिससे ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त करते हुए विधायक भरत चौधरी व सरकार का आभार जताया। इधर विधायक भरत चैधरी ने कहा कि उनके कार्यकाल में सड़क निर्माण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। इस मौके प्रधान शशि नौटियाल, सुनील नौटियाल, विशंभर दत्त, मायाराम, शकु देवी, सुनीता देवी, शान्ति देवी, पूर्व प्रधान दीपा देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष राजेन्द्री देवी, युवक मंगलदल अध्यक्ष नितिन गौड़ आदि शामिल थे।
More Stories
चमोली में वन्यजीव हमला, भालू के हमले में दंपती पर टूटा कहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर..
वक्फ संपत्तियों को छुपाने वालों पर कड़ी कार्रवाई, वक्फ बोर्ड ने दी चेतावनी..
तीन प्रतिशत डीए वृद्धि से खिले पिटकुल कर्मचारियों के चेहरे, वेतन में बढ़ोतरी की सौगात..