उत्तराखंड में कल से यहां लगने वाला रोजगार मेला, जानिए किन पदों पर होगी भर्ती..
उत्तराखंड: प्रदेश में बेरोजगार युवाओ के लिए पौड़ी में अगल- अलग ब्लॉक में रोजगार मेला लगने वाला है। बताया जा रहा है कि यहां कमांडेन्ट कार्यालय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र अटक फार्म खैरी देहरादून द्वारा सुरक्षा जवान व सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए ये मेला लगाया जा रहा है। ये मेला 27 फरवरी से 8 मार्च तक अलग- अलग क्षेत्र में लगेगा। जिसके तहत 10वीं 12वीं पास युवाओं को भर्ती मिलेगी।
मिली जानकारी के अनुसार 27 एवं 28 फरवरी पौड़ी एवं द्वारीखाल ब्लॉक, 29 फरवरी एवं 01 मार्च खिर्स एवं जयहरीखाल ब्लॉक 02 एवं 03 मार्च पाबौ एवं रिखणीखाल ब्लॉक, 04 एवं 05 मार्च थलीसैंण एवं पोखड़ा ब्लॉक, 06 एवं 07 मार्च बीरोंखाल एवं एकेश्वर ब्लॉक एवं 08 मार्च नैनीडांडा ब्लॉक में समय सुबह 10 बजे से शाम 03 बजे तक भर्ती शिविर आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि किसी भी ब्लॉक का अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में आवेदन कर सकता है।
आपको बता दे कि सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक मापदंड जिसमें लम्बाई सुरक्षा जवान 168 सेंमी. व सुपरवाइजर 170 सेंमी, वजन 55 किग्रा. से 90 किग्रा. के बीच हो, सीना 80 सेंमी से 85 सेंमी, उम्र 21 वर्ष से 36 वर्ष के बीच हो और शैक्षिक योग्यता कम से कम सुरक्षा जवान 10वीं पास व सुपरवाइजर 12वीं पास और कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। इन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवाओं को युक्त तिथियों में ब्लॉक स्तर पर निर्धारित समय से शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते हैं। जिसमें केवल चयनित युवकों का ऑनलाइन पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण शुल्क 350 रु (प्रोस्पेक्टस फीस) आनलाइन भर्ती शिविर कैम्प में जमा करना होगा।
बताया जा रहा हैकि चयनित उम्मीदवार को प्रशिक्षण व टेंनिग के लिए एस0आई0एस0 टॅनिग सेंटर देहरादून भेजा जाएगा। इसके उपरांत इन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य के लिए 65 वर्ष की आयु तक स्थाई नौकरी दी जाएगी। जिसमें शुरूआती वेतनमान सुरक्षा जवान को 15000 से 18000व सुपरवाइजर को 18000 से 25000 बीच दिया जाएगा। इसके अलावा इपीएफ, इएसआई, बोनस ग्रेजुएटी, लोन की सुविधा, पेंशन, विधवा पेंशन और बच्चों की पढ़ाई की सुविधा द इंडियान पब्लिक स्कूल में करायी जाएँगी और उत्तराखंड के सभी शहरों में सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं में नौकरी दी जाएगी।
More Stories
द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए होंगे बंद..
सीएम धामी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनी जनसमस्याएँ..
केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की छात्रवृत्ति के लिए उत्तराखंड की अदिति का चयन..