भूस्खलन और बारिश से मार्ग बाधित, चारधाम यात्रा 5 सितंबर तक रुकी..
उत्तराखंड: उत्तराखंड में लगातार जारी भारी बारिश ने चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब यात्रा पर असर डाला है। सरकार ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा को 5 सितंबर तक स्थगित करने का फैसला लिया है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय का कहना हैं कि बारिश के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में भूस्खलन और मलबा आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं। हालांकि सरकार और प्रशासन की ओर से प्राथमिकता पर सड़कों को खोलने का कार्य लगातार किया जा रहा है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे फिलहाल यात्रा मार्गों पर प्रस्थान न करें और प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जा रहे परामर्श और दिशा-निर्देशों का पालन करें। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रशासन और राज्य सरकार ने यात्रियों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है।
मौसम सामान्य होने एवं मार्ग पूरी तरह सुरक्षित पाए जाने के उपरांत यात्राओं को पुनः प्रारम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क मार्गों की निगरानी, सफाई और यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क मार्गों की निगरानी, सफाई और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। भूस्खलन और मलबा हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे धैर्य एवं संयम बनाए रखें और यात्रा संबंधी ताज़ा जानकारी के लिए प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष से संपर्क करते रहें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रख रहा है।मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं को सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।

More Stories
एम्स ऋषिकेश में मल्टी-ऑर्गन ट्रांसप्लांट विभाग की स्थापना को लेकर सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा..
वन्यजीव प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी, स्कूली बच्चों को एस्कॉर्ट, पौड़ी के DFO हटाए गए..
चमोली में भीषण हादसा, कार खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत..