देवप्रयाग में हुआ दर्दनाक हादसा, आर्मी का ट्रक पलटा, जवान की दबने से हुई मौत..
उत्तराखंड: देवप्रयाग थाना क्षेत्र में एनएचपीसी बैंड के पास आज सुबह करीब 11:30 बजे एक आर्मी ट्रक पलट गया, जिसमें एक जवान की मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। ट्रक के नीचे दबे हुए जवान को निकालने के लिए तुंरत हाइड्रा मंगवाकर जवान को ट्रक के नीचे से निकाला गया और उपचार के लिए सीएचसी देवप्रयाग भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार ट्रक में गढ़वाल स्काउट के सूबेदार खुशपाल सिंह समेत चार जवान सवार थे। ये जवान गौचर से रायवाला, देहरादून की ओर जा रहे थे। चालक दर्शन सिंह का कहना हैं कि अचानक ट्रक का प्रेशर खत्म हो गया, जिससे ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। पहाड़ी चढ़ाई के कारण ट्रक पीछे आने लगा, जिससे जवान ट्रक से कूदने लगे, लेकिन ट्रक पलट गया। इस हादसे में हवलदार शैलेंद्र सिंह (35 वर्ष), जो 26 राजपूत रेजीमेंट के सदस्य थे, की मृत्यु हो गई। अन्य जवान सुरक्षित रहे हैं। पुलिस अब इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..