November 22, 2024

खतरे के निशान तक पहुंची गंगा, चार जिलों के लिए सावधानी बरतने के निर्देश..

खतरे के निशान तक पहुंची गंगा, चार जिलों के लिए सावधानी बरतने के निर्देश..

 

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश भर में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है। भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं नदियां भी उफान ओर है। बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत शासन ने चार जिलों के डीएम को सावधानी बरतने के निर्देश हैं।

श्रीनगर गढ़वाल के सीनियर मैनेजर शाहिद शेख का कहना हैं कि अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण श्रीनगर डैम में करीब तीन हजार क्यूसेक अतिरिक्त पानी आने की आशंका है। जिसे देखते हुए राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने चेतावनी जारी की है। राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने मंगलवार को अलर्ट जारी करते हुए पौड़ी, टिहरी, देहरादून और हरिद्वार जनपद के जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

ट्रोल फ्री नंबर किए जारी..

शासन की ओर से किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना के लिए 0135-2710335, 2664314, 2664315, 0135-2710334, 2664317, 1070, 9058441404 एवं 8218867005 टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं।