
ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बाधित, यातायात में हो रही परेशानी..
उत्तराखंड: प्रदेश में लगातार बारिश के चलते ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग सिरोहबगड़ के पास मलबा आने से बाधित हो गया है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग में भी सुरक्षा के तहत यात्रियों को कुछ समय के लिए रोका गया। यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी के पास 12वें दिन भी मार्ग बंद है, जिससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं को दिक्कत हो रही है। यहां बैली ब्रिज का निर्माण अंतिम चरण में है, जिसे दोपहर बाद खोले जाने की संभावना है। राज्य में कुल 87 सड़कें मलबा गिरने से बंद हैं, जिन्हें खोलने का कार्य जारी है। ईई मनोज रावत ने कहा कि ब्रिज पर डेग प्लेट बिछाई जा रही है और दोपहर बाद इसे यातायात के लिए खोलने की संभावना है। परिचालन केंद्र के अनुसार चमोली जिले में 17, बागेश्वर में 9, अल्मोड़ा में एक, चंपावत में तीन, देहरादून में पांच, नैनीताल में सात, पौड़ी में छह, पिथौराढ़ में 15, रुद्रप्रयाग में चार और टिहरी में आठ सड़कें बंद हैं। जबकि उत्तरकाशी जिले में एक राजमार्ग सहित 12 सड़के बंद हैं।
उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, देहरादून, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है, जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। देहरादून जिला प्रशासन ने एहतियातन निर्णय लेते हुए कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को 10 जुलाई के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान गैर-जरूरी यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।
More Stories
284 अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति, UKPSC की नई भर्ती परीक्षाएं अगस्त-सितंबर में..
203 करोड़ की योजना अधर में, प्रयुक्त जल प्रबंधन बना विभागीय लापरवाही का शिकार..
उत्तराखंड में नकली और घटिया दवाओं के खिलाफ चलेगा “ऑपरेशन क्लीन”..