
परिवार के साथ इंदौर से ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा में डूबा..
उत्तराखंड: ऋषिकेश में गंगा में पर्यटकों के डूबने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को भी इंदौर से परिवार के साथ घूमने आया एक युवक गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं लगा। जानकारी के अनुसार, इंदौर से एक परिवार ऋषिकेश आया था। शुक्रवार को युवक गौरव कुमार (25) पुत्र रामवीर तोमर थाना मुनिकीरेती(टिहरी गढ़वाल) के सच्चाधाम घाट के पास गया था।इस दौरान गंगा में नहाने के दौरान वह डूब गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश की लेकिन अभी तक नहीं मिल सका है। पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश जारी है।
More Stories
राजभवन में गूंजा शिक्षक सम्मान, 16 शिक्षकों को मिला शैलेश मटियानी पुरस्कार..
12.5% घटा मातृ मृत्यु अनुपात, सुरक्षित मातृत्व की दिशा में उत्तराखंड ने बढ़ाया कदम..
उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, सुदूर इलाकों में 220 डॉक्टरों की तैनाती..