
परिवार के साथ इंदौर से ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा में डूबा..
उत्तराखंड: ऋषिकेश में गंगा में पर्यटकों के डूबने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को भी इंदौर से परिवार के साथ घूमने आया एक युवक गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं लगा। जानकारी के अनुसार, इंदौर से एक परिवार ऋषिकेश आया था। शुक्रवार को युवक गौरव कुमार (25) पुत्र रामवीर तोमर थाना मुनिकीरेती(टिहरी गढ़वाल) के सच्चाधाम घाट के पास गया था।इस दौरान गंगा में नहाने के दौरान वह डूब गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश की लेकिन अभी तक नहीं मिल सका है। पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश जारी है।
More Stories
चमोली में वन्यजीव हमला, भालू के हमले में दंपती पर टूटा कहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर..
वक्फ संपत्तियों को छुपाने वालों पर कड़ी कार्रवाई, वक्फ बोर्ड ने दी चेतावनी..
तीन प्रतिशत डीए वृद्धि से खिले पिटकुल कर्मचारियों के चेहरे, वेतन में बढ़ोतरी की सौगात..