
परिवार के साथ इंदौर से ऋषिकेश घूमने आया युवक गंगा में डूबा..
उत्तराखंड: ऋषिकेश में गंगा में पर्यटकों के डूबने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को भी इंदौर से परिवार के साथ घूमने आया एक युवक गंगा में डूब गया। एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं लगा। जानकारी के अनुसार, इंदौर से एक परिवार ऋषिकेश आया था। शुक्रवार को युवक गौरव कुमार (25) पुत्र रामवीर तोमर थाना मुनिकीरेती(टिहरी गढ़वाल) के सच्चाधाम घाट के पास गया था।इस दौरान गंगा में नहाने के दौरान वह डूब गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने युवक की तलाश की लेकिन अभी तक नहीं मिल सका है। पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश जारी है।
More Stories
धराली में लापता लोगों की खोज अभियान जारी, बचाव कार्य में सेना और एसडीआरएफ की संयुक्त मुहिम..
सीएम धामी से मिले बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधि, राहत कार्यों के लिए दिया 1 करोड़ रुपये का चेक..
रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर भारी भूस्खलन, चार से पांच दिन बंद रहेगा यातायात..