September 6, 2025

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी, हर पड़ाव पर होगी चेकिंग..

चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी, हर पड़ाव पर होगी चेकिंग..

 

उत्तराखंड: ​चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने पंजीकरण को अनिवार्य कर दिया है। बिना पंजीकरण के किसी भी तीर्थयात्री को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर कई चेकिंग पॉइंट्स भी स्थापित किए हैं, जहां पंजीकरण की जांच की जाएगी। चारधामों के यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग, पांडुकेश्वर, हिना और बड़कोट में पंजीकरण की चेकिंग की जाएगी। इन स्थानों पर पंजीकरण के बिना यात्रियों को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं होगी। ​बता दे कि चारधाम यात्रा पंजीकरण के लिए दो विकल्प उपलब्ध हैं। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइटhttps://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर जाकर पंजीकरण किया जा सकता है।​ साथ ही ऑफलाइन पंजीकरण के लिए हरिद्वार, ऋषिकेश, बड़कोट, हिना, सोनप्रयाग और पांडुकेश्वर में विशेष काउंटर स्थापित किए गए हैं, जहां पंजीकरण कराया जा सकता है। पंजीकरण के बाद यात्रियों को एक QR कोड युक्त यात्रा पंजीकरण पत्र या मोबाइल ऐप के माध्यम से एक डिजिटल पास प्राप्त होगा, जिसे यात्रा के दौरान चेकिंग पॉइंट्स पर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।​

प्रदेश सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण को अनिवार्य किया है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से पंजीकरण की सुविधा दी है। लेकिन पंजीकरण की अनिवार्य सिर्फ चारधाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए है। सचिव मुख्यमंत्री व गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय का कहना हैं कि चारधाम यात्रा के साथ ही अन्य पर्यटक स्थलों पर आने वाले पर्यटकों के लिए पंजीकरण अनिवार्य नहीं है।