
केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण आंकड़ा पहुंचा 3.29 पार..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा की लोकप्रियता इस बार भी चरम पर है, इस बात का अंदाजा ऑनलाइन पंजीकरण को देख कर ही लगाया जा सकता हैं। ऑनलाइन पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया है। इसमें केदारनाथ धाम के लिए सबसे अधिक 3.29 लाख तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है। यात्रा शुरू होने के बाद 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे, जिससे उन श्रद्धालुओं को भी सुविधा मिलेगी जो पूर्व में ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कर पाए हैं। चारधाम यात्रा के तहत बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों की यात्रा होती है, और हर साल लाखों श्रद्धालु इस पवित्र तीर्थयात्रा पर जाते हैं। इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या में वृद्धि से उत्तराखंड सरकार और प्रशासन ने यात्रा प्रबंधन को लेकर विशेष तैयारियां की हैं।
चारधाम यात्रा को लेकर तीर्थयात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पर्यटन विभाग ने 20 मार्च से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया था, और महज 10 दिनों में ही 10 लाख से अधिक श्रद्धालु पंजीकरण कर चुके हैं। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने साथ ही चारधाम यात्रा का आगाज होगा। इसके बाद 2 मई को केदारनाथ धाम और 4 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे।
पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक केदारनाथ धाम के लिए 3.29 लाख पंजीकरण, बद्रीनाथ धाम के लिए 3.02 लाख पंजीकरण, गंगोत्री धाम के लिए 1.85 लाख पंजीकरण, यमुनोत्री धाम के लिए 1.79 लाख श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं इस बार 60% पंजीकरण ऑनलाइन किए जा रहे हैं, जबकि 40% पंजीकरण यात्रा शुरू होने के बाद ऑफलाइन किया जाएगा। इसके लिए हरिद्वार, ऋषिकेश और यात्रा मार्गों पर पंजीकरण केंद्र स्थापित किए जाएंगे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यात्रा को सुरक्षित और सुव्यवस्थित संचालन के लिए प्रशासन ने विशेष तैयारियां की हैं, जिसमें ट्रैफिक मैनेजमेंट, मेडिकल सुविधाएं और आपातकालीन सेवाएं शामिल हैं।
More Stories
समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी का रिजल्ट कैंसिल, दोबारा होगी पूरी चयन प्रक्रिया..
सीएम धामी ने कई भाजपा नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी..
अब एलटी शिक्षकों के लिए भी इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य बनने का रास्ता साफ, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव..