देहरादून में इन पदों पर हो रही है सीधी भर्ती, जल्द ऐसे करें आवेदन..
उत्तराखंड: भारतीय वन सर्वेक्षण देहरादून में विशुद्ध रूप से संविदा के आधार पर तकनीकी एसोसिएट, परियोजना वैज्ञानिक सिस्टम मैनेजर/डेटा बेस प्रशासक, एक वरिष्ठ सॉफ्टवेयर डेवलपर और दो तकनीकी एसोसिएट प्रोग्रामर की भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी डेट पांच दिसंबर से पहले है। इच्छुक लोग विभाग की वेबसाइट http://fsi.nic.in से on-line आवेदन कर सकते है। आपको बता दें कि विभाग ने भारतीय वन सर्वेक्षण में तकनीकी एसोसिएट 25 पद, परियोजना वैज्ञानिक सिस्टम मैनेजर/डेटा बेस प्रशासक के एक पद और वरिष्ठ सॉफ्टवेयर डेवलपर के एक और दो तकनीकी एसोसिएट प्रोग्रामर की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। तकनीकी एसोसिएट मैनेजर/डेटा बेस प्रशासक के पद पर चार दिसंबर तक आवेदन कर सकते है। जबकि सॉफ्टवेयर डेवलपर और तकनीकी एसोसिएट प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती के आवेदन की लास्ट डेट पांच दिसंबर है। जिनकी अनुबन्ध की अवधि को आवश्यकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है।
तकनीकी एसोसिएट के पदों पर भर्ती के लिए संबधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन और आयु सीमा 30 साल होनी चाहिए। सैलरी 37 हजार के करीब होगी। वहीं परियोजना वैज्ञानिक सिस्टम मैनेजर/डेटा बेस प्रशासक के लिए M. tech के साथ सात साल का एक्सपिरियंस होना चाहिए। आयु सीमा 45 वर्ष मांगी गई है। वरिष्ठ सॉफ्टवेयर डेवलपर के लिए एमई/एम.टेक (सीएस/आईटी), बीई/बी.टेक (सीएस/आईटी)/मास्टर डिग्री कंप्यूटर विज्ञान/आईटी (एमसीए/ एम.एससी) न्यूनतम 60% के साथ किसी मान्यता प्राप्त से निशान विश्वविद्यालय या इसके समकक्ष होना चाहिए। इसके लिए करीब एक लाख तक का वेतन रखा गया है। बताया जा रहा है कि उपर्युक्त पद हेतु भारतीय वन सर्वेक्षण कौलागढ़ रोड, देहरादून में दिसम्बर माह 2023 में चयन प्रक्रिया आयोजित की जाएगी, जिसमें लिखित परीक्षा, दक्षता परीक्षण एवं साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।
More Stories
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 57.64 फीसदी मतदान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मतदान..
दिल्ली बस संचालन में परेशानी, 100 बसें खरीद और 100 बसों के अनुबंध को सीएम धामी ने दी मंजूरी..
नगर पंचायत बद्रीनाथ ने कचरे से कमाए आठ लाख रुपये..