यूकेपीएससी के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन..
उत्तराखंड: यूकेपीएससी ने कृषि उद्यान और पशुपालन विभागों सहित अन्य विभागों में समूह ग के 645 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर है। बता दे कि इस भर्ती में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार कृषि / उद्यान / पशुपालन विभागों हेतु समेकित (समूह ग ) परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत कुल 645 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
इस भर्ती के तहत सहायक कृषि अधिकारी के 354 पद, उद्यान पर्यवेक्षक के 245, उद्यान निरीक्षक के 27, सहायक मशरूम विकास अधिकारी के तीन, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी वर्ग-दो के छह, सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी के दो, पशुपालन विभाग में चारा सहायक वर्ग-दो के तीन, चारा सहायक वर्ग-तीन के पांच पद भरे जाएंगे।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा न्यूनतम आयु 21 से 43 वर्ष निर्धारित है। अगर चयन प्रक्रिया की बात करें तो भर्ती के लिए 300 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान 100 अंक और द्वितीय प्रश्न वैकल्पिक विषय 200 अंक का होगा। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://ukpsc.net.in/पर दिनांक 27 अक्टूबर, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिसकी विज्ञप्ति आयोग की वेबसाइट पर जारी की गई है।
More Stories
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 57.64 फीसदी मतदान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मतदान..
दिल्ली बस संचालन में परेशानी, 100 बसें खरीद और 100 बसों के अनुबंध को सीएम धामी ने दी मंजूरी..
नगर पंचायत बद्रीनाथ ने कचरे से कमाए आठ लाख रुपये..