उत्तराखंड में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कब तक करें आवेदन..
उत्तराखंड: युवाओं के लिए उत्तराखंड में कई पदों पर भर्ती का पिटारा खुला है। बी.एस. (पीजी) कॉलेज रूड़की में स्वः वित्तपोषित कक्षाओं में शिक्षण हेतु निम्नलिखित पूर्णतया अस्थायी प्रवक्ताओं एवं कर्मचारियों के पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है। अनिवार्य शैक्षिक योग्यता- स्रातक 50 प्रतिशत , त्राकोत्तर 77 प्रतिशत , नेट या पीएचडी।
बीए- हिन्दी , अंग्रेजी , अर्थशास्त्र , समाजशास्त्र , राजनीति विज्ञान , चित्रकला , गृहविज्ञान , भूगोल , संस्कृति व इतिहास शिक्षण हेतु साक्षात्कार का समय 11:00 बजे तिथि 29.10.2022
बी.एस.सी. ( पी.सी.एम.ब.सी.बी. बेड . ) में गणित , वनस्पति विज्ञान , भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान , जन्तु विज्ञान । शिक्षण हेतु साक्षात्कार का समय : 2 बजे 29.10.2022
बी.एस.सी. कृषि विज्ञान- पादप रोग निदान विज्ञान , पर्यावरण विज्ञान , कृषि सुदूर संवेदनशीलता कृषि , अर्थशास्त्र , ग्रामीण समाजशास्त्र , कृषि प्रसार विशेषज्ञ , कृषि सस्य एवं वानिकी , जैव तकनीकी , फसल , भौतिकी , मृदा , जल संरक्षण , जीव विज्ञान , दुग्ध विज्ञान एवं पशु वैज्ञानिक , कृषि जलवायु विज्ञान , कृषि अभियंण , मानव खाद्य एवं पोषण के शिक्षण हेतु साक्षात्कार का समय 2.00 बजे तिथि : 29.10.2022
एम . कॉम एवं बी . कॉम शिक्षण हेतु साक्षात्कार का समय- 2.00 बजे तिथि : 29.10.2022 एम लिख / बी . लिब में शिक्षण हेतु साक्षात्कार का समय- 2.00 बजे तिथि : 29.10.2022 पुस्तकालयाध्यक्ष हेतुः साक्षात्कार का समय 2.00 बजे तिथि : 29.10.2022 स्टेनो / लिपिक में खातक एवं कम्प्यूटर में हिन्दी व अंग्रेजी टाइपिंग अनिवार्य , आयु 18 से 35 वर्ष साक्षात्कार का | समयः 11.00 बजे तिथि : 29.10.2022
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी / चौकीदार / माली / ड्राईवर / इलैक्ट्रीशियन / सेनटरी मिस्त्र माली ड्राईवर : – न्यूनतम योग्यता 8 वीं पास । साधात्कार का समय- 02 बजे से तिथि : 29.10.2022
ऐसे करें आवेदन..
स्वः वित्त पोषित योजना के अन्तर्गत प्रवक्ता पद के लिये अभ्यर्थी द्वारा हस्तालिखित आवेदन पत्र एक नवीनतम फोटो के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपियां तथा स्टोनो / लिपिक / चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी / चौकीदारी / माली / ड्राईवर / कॉलेज के नाम पर इलैक्ट्रिीशियन / सैनेटरी मिस्त्री के अभ्यर्थी द्वारा हस्तलिखित बी.एस.एम. पी.जी. भेजे ।
यहां होगा साक्षात्कार..
आवेदन पत्र दिनांक 23.10.2022 तक ही स्वीकार किये जायेंगे । साक्षात्कार के स्थान : कॉलेज प्रबन्ध समिति कक्ष । किसी भी अभ्यर्थी को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा ।
More Stories
अब 30 मिनट में रुद्रप्रयाग से भोलेबाबा के दरबार पहुंचेंगे भक्त
National Games प्रतियोगिता देखने आए दर्शक ले सकेंगे साइकिलिंग का आनंद..
वन विभाग में एसीएफ से लेकर रेंजर भर्ती की चल रही तैयारी..