
उत्तराखंड में पटवारी-लेखपाल समेत समूह-ग के 416 पदों पर भर्ती..
15 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन..
उत्तराखंड: अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने राज्य में पटवारी, लेखपाल समेत समूह-ग के कुल 416 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2025 से प्रारंभ होकर 15 मई 2025 तक चलेगी। आयोग के अनुसार इन पदों की लिखित परीक्षा 27 जुलाई 2025 को प्रस्तावित है। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आयोग के सचिव एसएस रावत का कहना हैं कि सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के तीन, आयोग में वैयक्तिक सहायक के तीन, महिला कल्याण विभाग में सहायक अधीक्षक के पांच, राजस्व विभाग में पटवारी के 119, लेखपाल के 61, ग्राम्य विकास विभाग में ग्राम विकास अधिकारी के 205, पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 16, पर्यटन विकास परिषद में स्वागती के तीन और सहायक स्वागती के एक पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है।
इच्छुक अभ्यर्थी 15 अप्रैल से 15 मई 2025 के बीच आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग के सचिव एस.एस. रावत ने कहा कि आवेदन प्रक्रिया के बाद 18 से 20 मई 2025 के बीच उम्मीदवारों को अपने आवेदन में संशोधन का अवसर भी दिया जाएगा। जनरल, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए 300 रुपये, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 150 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। परीक्षा का सिलेबस भी विज्ञापन के साथ ही जारी किया गया है।
More Stories
सीएम धामी का ऐलान- हर विधानसभा में खेल प्रतियोगिता, युवाओं को मिलेगा मार्गदर्शन और सैन्य प्रशिक्षण..
UKSSSC की विज्ञान विषयों की भर्ती परीक्षा स्थगित..
चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू, इन पांच जगहों पर होगा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन..