December 22, 2024

रवीना टंडन बेटी राशा थडानी के साथ पहुंची केदारनाथ धाम..

रवीना टंडन बेटी राशा थडानी के साथ पहुंची केदारनाथ धाम..

 

 

उत्तराखंड: बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी के साथ बाबा केदार के दर्शन करने केदारनाथ पहुंची है। उन्हें देखकर प्रशंसकों की भीड़ लग गई। जहां अभनेत्री के फैंस ने उनके साथ सेल्फी ली। मंगलवार की सुबह नौ बजे वो केदारनाथ हेलिपैड से केदारनाथ गई। वहां पहुंचकर उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए। साथ ही पूजा अर्चना भी की। अभिनेत्री ने लगभग एक घंटा बाबा केदार के दर पर बिताया। अभनेत्री के केदारनाथ आने के बाद बीकेटीसी व तीर्थपुरोहित समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया।

रवीना टंडन ने केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार की पूजा-अर्चना की। साथ ही रुद्राभिषेक भी किया। जैसे ही वो मंदिर से पूजा अर्चना कर बाहर निकली प्रशंसकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। सभी फैंस अभिनेत्री के साथ सेल्फी खिचवाना चाहते थे। अभिनेत्री ने भी उन्हें निराश नहीं किया और उनके साथ सेल्फी खिचवाई।केदारनाथ की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा की वो धाम के सौंदर्य से अविभूत हैं।