आज इन राशि के जातकों को होगा आर्थिक लाभ..
राशिफल: ज्योतिषशास्त्र में राशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। जहां दैनिक राशिफल रोजाना की घटनाओं को लेकर भविष्यकथन करता है,राशिफल ग्रह-नक्षत्र की चाल पर आधारित फलादेश है, जिसमें सभी राशियों का दैनिक भविष्यफल विस्तार से बताया जाता है। इस राशिफल को निकालते समय ग्रह-नक्षत्र के साथ साथ पंचांग की गणना का विश्लेषण किया जाता है।
मेष- आप दान पुण्य कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे,जिसका आपको लाभ भी अवश्य मिलेगा,लेकिन आपका अपने भाई से चल रहा विरोध समाप्त होगा। जो लोग विवाह योग्य हैं उनके लिए कुछ बेहतर अवसर आ सकते हैं। आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा,नहीं तो आपको उस धन को उतार पाना मुश्किल होगा। आपकी संतान पक्ष के प्रति जो चिंताएं बनी हुई थी,आज आपको उनका समाधान भी आसानी से मिल जाएगा।
वृष- आज आपको अपने परिजनों व रिश्तेदारों से कोई मदद प्राप्त हो सकती है,लेकिन आपको फिजूलखर्ची करने से बचना होगा,नहीं तो आप अपने संचय धन से भी समाप्त कर देंगे। यदि ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को धन उधार देंगे,तो वह आपके आपसी रिश्तों में दरार पैदा कर सकता है।
मिथुन- आप आज उसी कार्य को करें,जो आपको अत्यधिक प्रिय हो, क्योंकि उनके पूरे होने की संभावना अधिक है। आपके शत्रु आपके बनते कामों में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश करेंगे,जिनसे आपको सावधान रहना होगा। आपका अपने परिजनों से कोई विरोध भी हो सकता है।
कर्क- आप अपने घरेलू व रुके हुए कामों के लिए भी कुछ समय निकालेंगे और अपनी दिनचर्या में बदलाव करेंगे,लेकिन जो लोग छोटे व्यापारी हैं,उनको अपने व्यापार की ओर भी ध्यान लगाना होगा,नहीं तो उन्हें वहां कोई नुकसान हो सकता है।
सिंह- आपके विरोधी आज आपके सामने नतमस्तक हुए नजर आएंगे,जिसे देखकर आपको हैरानी होगी। जो लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं,उन्हें अधिकारी द्वारा शाबाशी प्राप्त हो सकती है और आप यदि सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं,
कन्या- आप जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे व संतान को भी पढ़ाई में कुछ समस्याएं आएंगी। पिताजी से यदि आप कुछ बिजनेस संबंधित सलाह लेंगे,तो वह आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी कोई व्यवसाय संबंधित यात्रा पर जाना पड़ सकता है,जिसमें आपको अपने एक कीमती वह जरूरी सामानों की सुरक्षा करना बेहतर रहेगा।
तुला- आज के दिन आपके हाथ बड़ी मात्रा में धन लग सकता है और आपके धन कोष में वृद्धि होगी। आप अपने परिवार के सदस्यों के महत्वकाक्षाओं को भी पूरा करने में सफल रहेंगे,लेकिन पिताजी द्वारा आपको आज कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
वृश्चिक- आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा,नहीं तो आपको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। आज आपको संतान के करियर की चिंता सताएगी,जिसके लिए आप इन लोगों से बातचीत भी करेंगे,लेकिन जो विद्यार्थी विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं,उन्हें कोई बेहतर अवसर आ सकता है।
धनु- आपको आज कुछ अच्छे व गणमान्य लोगों से मेल मिलाप करने का मौका मिलेगा,लेकिन आपकी किसी मनवांछित इच्छा की पूर्ति होने के कारण आप धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं।
मकर- आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। व्यापार में यदि आपकी अपने सहयोगियों से तनाव की स्थिति उत्पन्न हो,तो भी उसमें भी आपको चुप रहना बेहतर रहेगा। आज आप अपने कुछ शत्रुओं के बहकावे में आ सकते हैं,जो आपको कुछ निवेश संबंधी योजना की सलाह देंगे।
कुंभ- यदि आपने साझेदारी में किसी व्यक्ति को चलाया हुआ है,तो उसमें आपको अपने पार्टनर से कुछ कहासुनी हो सकती है। व्यवसाय में निरंतर लाभ होने की संभावना बनी रहेगी,लेकिन आपको कुछ उलझने किसी भी कार्य को आसानी से करने नहीं देंगी।
मीन- आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा और आपके धन कोष में भी वृद्धि हो सकती है,लेकिन आपको मानसिक तनाव लेने से बचना होगा,क्योंकि आप ऐसे ही अपनी सारी समस्याओं का हल निकालने में सफल रहेंगे,जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं,उनके ऊपर कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारियों का बोझ आ सकता है।
More Stories
बजट सत्र- मध्यम वर्ग को मिला बड़ा तोहफा..
वृषभ और कर्क समेत तीन राशि वालों को करियर में मिल सकती हैं सफलताएं..
मिथुन और मकर राशि वालों की इच्छाएं होंगी पूरी..