September 20, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

पीएम मोदी ने भारत को आज दिया पहली रैपिड ट्रेन का उपहार..

पीएम मोदी ने भारत को आज दिया पहली रैपिड ट्रेन का उपहार..

 

 

 

 

देश-विदेश: नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद में रैपिड रेल का उद्घाटन करने के बाद जनता को संबोधित किया। उनसे पहले संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रैपिड रेल जिसे पीएम मोदी देश को समर्पित कर रहे हैं, नमो भारत के रूप में विजयादशमी के पूर्व इस नए उपहार के लिए 25 करोड़ जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हुए आपका स्वागत करता हूं। शारदीय नवरात्र में यह उपहार सदैव के लिए हमारे लिए उपकार है।

उनका कहना हैं कि देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य एक नए इन्फ्स्ट्रक्चर का दर्शन कर रहा है। यह डबल इंजन की सरकार का प्रयास है, जहां आज पांच शहरों में मेट्रो का सफलतापूर्वक संचालन होगा। फरवरी में आगरा में भी मेट्रो का संचालन प्रारंभ होगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट की इस सुविधा के साथ वाराणसी में विश्वनाथ धाम में सबसे प्राचीन अविनाशी काशी को कलेवर बदलते हुए देश की पहली रोपवे का काम भी युद्ध स्तर पर बढ़ रहा है। हाइवे, एक्सप्रेसवे हाइवे, लॉजिस्टिक हब के रूप में स्थापित करने के प्रयास जो हुए हैं, उसके चमत्कारिक परिणाम देखने को मिले हैं।

आपको बता दें कि शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद में रैपिड-एक्स रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह ट्रेन पहले चरण में गाजियाबाद से दुहाई तक चलेगी। इसका किराया 50 रुपये से लेकर 100 रुपये तक है। 17 किमी की दूरी यह ट्रेन मिनटों में पूरी करेगी। रैपिड एक्स को देश की मिनी बुलेट ट्रेन कहा जा रहा है। इसके संचालन के बाद से मेरठ-गाजियाबाद में आर्थिक विकास के रफ्तार पकड़ने की भी उम्मीद है।