सीएम धामी को डॉ. नरेश बंसल ने दी शुभकामनाएं, कहा—उत्तराखंड में बह रही विकास की नई बयार..
उत्तराखंड: राज्य सरकार के सफल चार वर्ष पूरे होने पर भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने सोमवार को मुख्य सेवक सदन पहुंचकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। सीएम धामी ने डॉ. बंसल का पारंपरिक पटका ओढ़ाकर स्वागत किया, जबकि डॉ. बंसल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सीएम को चार वर्षों की उपलब्धियों के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्न समसामयिक विषयों और राज्य के विकास को लेकर गहन चर्चा हुई। डॉ. बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओजपूर्ण मार्गदर्शन और सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की नई बयार बह रही है। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं और जनकल्याणकारी पहलों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बीते वर्षों में कई साहसिक निर्णय लेकर देशभर में एक नजीर पेश की है। डॉ. बंसल ने कहा कि सीएम धामी के विकल्प रहित संकल्प से प्रदेश सुशासन और जनसेवा के प्रति नई दिशा प्राप्त कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में विकास की रफ्तार निरंतर तेज हुई है। इस अवसर पर डॉ. बंसल के पुत्र सिद्धार्थ बंसल भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी सीएम को सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने पर पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं।

More Stories
भारत पर्व में उत्तराखंड की झांकी, ‘आत्मनिर्भर उत्तराखंड’ प्रदर्शित करेगी राज्य की संस्कृति और विकास..
संतोषी सोलंकी को गणतंत्र दिवस परेड में आमंत्रण
बड़ी कार्रवाई- होमगार्ड वर्दी घोटाले में डिप्टी कमांडेंट अमिताभ श्रीवास्तव निलंबित..