राजकोट अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अगस्त तक होगा शुरू..
देश-विदेश: राजकोट के समीप हीरासर गांव में 1025 हेक्टेयर जमीन पर करीब 1400 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद संभवत अब अगस्त तक चालू होने जा रहा हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय से इस संबंध में नई डेडलाइन मिलने के बाद कलक्टर कार्यालय से लेकर हवाई अड्डा प्राधिकरण हरकत में आ गया है। हवाई अड्डे पर बॉक्स कल्वर्ट, रन-वे और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) काम लगभग पूरा हो गया है। हवाईअड्डे को जोडऩे वाले एप्रोच रोड काम भी तेज गति से जारी है।
गुजरात के राजकोट में ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा या हीरासर हवाई अड्डा इस साल अगस्त तक चालू होने जा रहा है। राजकोट के जिला मजिस्ट्रेट ने का कहना हैं कि इस परियोजना के पूरा होते ही प्रधानमंत्री के ‘हवाई चप्पल से हवाई जहाज’ का सपना साकार होता दिख रहा है। उनका कहना हैं कि राजकोट से 30 किलोमीटर की दूर स्थित यह हवाई अड्डा चार चरणों में 1,032 हेक्टेयर क्षेत्र में बनाया जा रहा है। इसमें 23,000 वर्ग मीटर के यात्री टर्मिनल के क्षेत्रफल के साथ कुल 14 पार्किंग स्टैंड होंगे। राजकोट के जिला मजिस्ट्रेट अरुण महेश बाबू का कहना हैं कि, इस हवाईअड्डे का संचालन अगस्त या सितंबर तक चालू होने की संभावना है। यहां निर्माण कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, रनवे का लगभग 85 प्रतिशत काम पूरा हो गया है।
निजी हाथों में जाएंग 25 एयरपोर्ट..
सरकार की योजना केअनुसार आगामी तीन वर्षो में देश के 25 एयरपोर्ट निजी हाथों में चले जाएंगे। इन एयरपोर्ट्स का चयन वार्षिक ट्रैफ़िक और प्रस्तावित पूंजी खर्च योजना के आधार पर होगा। इन एयरपोर्ट्स में वाराणसी, भुवनेश्वर, इंदौर, रायपुर , देहरादून, चेन्नई, रांची, पटना आदि को शामिल किया गया है। आपको बता दे कि केंद्र सरकार हवाई यात्रा को इतना सुगम बनाना चाहती है कि आम आदमी भी इससे सफर कर सके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बार-बार कहते हैं कि ऐसी सुविधा होनी चाहिए कि, हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई सफर कर सके। केंद्र सरकार इसी मकसद से काम भी कर रही है।
More Stories
वृषभ और कुंभ राशि के जातकों को आज मिलेगा लाभ..
सिंह और मकर राशि को आज मिलेगा लाभ, चंद्रमा और गुरु बना रहे हैं शुभ योग..
कर्क, तुला और कुंभ राशि के जातक पाएंगे आज शुभ लाभ..