
नगर निकाय चुनाव के लिए कल होंगे मतदान, पूरे प्रदेश में रहेगा अवकाश..
उत्तराखंड: प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर 23 जनवरी को प्रदेश भर के सभी सरकारी और निजी प्रतिष्ठानों में अवकाश रहेगा। सचिव विनोद कुमार सुमन ने मंगलवार को इस संबंध में संशोधित आदेश जारी किया। पूर्व के आदेश में सिर्फ स्थानीय निकाय क्षेत्रों में ही अवकाश का प्रावधान था। मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार अब 23 जनवरी को प्रदेश भर के सभी सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, अर्धसरकारी संस्थानों, निगमों, परिषदों, वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों, कारीगरों और मजदूरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सवेतन अवकाश दिया जाएगा।
इस दिन प्रदेश के सभी बैंक, कोषागार व उप कोषागार भी बंद रहेंगे। उधर श्रम सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने अवकाश की अधिसूचना भी जारी कर दी है। कारखानों में मतदान की तिथि पर यदि अवकाश नहीं है तो सवेतन अवकाश रहेगा। सतत प्रक्रिया वाले कारखानों में कारखाना प्रबंधकों की जिम्मेदारी होगी कि वे अपने कर्मचारियों को मतदान का पर्याप्त अवसर प्रदान करें।
More Stories
चमोली में वन्यजीव हमला, भालू के हमले में दंपती पर टूटा कहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर..
वक्फ संपत्तियों को छुपाने वालों पर कड़ी कार्रवाई, वक्फ बोर्ड ने दी चेतावनी..
तीन प्रतिशत डीए वृद्धि से खिले पिटकुल कर्मचारियों के चेहरे, वेतन में बढ़ोतरी की सौगात..