उत्तराखंड के इन अफसरों का प्रमोशन, DIG से बनाया गया IG..
उत्तराखंड: शासन ने गुरुवार को 2006 बैच के चार आईपीएस अफसरों को आईजी पद पर पदोन्नति दे दी है। गृह विभाग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। आपको बता दें आदेश के अनुसार प्रमोशन मिलने वाले अफसरों में डीआईजी अरुण मोहन जोशी, अनंत शंकर ताकवाले, राजीव स्वरूप और स्वीटी अग्रवाल शामिल हैं। ये चारों आइपीएस एक जनवरी 2024 से आइजी बन जाएंगे। स्वीटी अग्रवाल के प्रतिनुक्ति पर होने के कारण उन्हें परफ़ार्मा पदोनत्ति दी गई है। वहीं 2010 बैच के IPS अधिकारी पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह को एक जनवरी से DIG पद पर पदोन्नति देने का फैसला लिया है। इसके साथ ही 2011 बैच के IPS मुकेश कुमार तथा धीरेंद्र गुंज्याल को भी एक जनवरी से सेलेक्शन ग्रेड प्रदान करने का निर्णय लिया है।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..