उत्तराखंड के इन अफसरों का प्रमोशन, DIG से बनाया गया IG..
उत्तराखंड: शासन ने गुरुवार को 2006 बैच के चार आईपीएस अफसरों को आईजी पद पर पदोन्नति दे दी है। गृह विभाग ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। आपको बता दें आदेश के अनुसार प्रमोशन मिलने वाले अफसरों में डीआईजी अरुण मोहन जोशी, अनंत शंकर ताकवाले, राजीव स्वरूप और स्वीटी अग्रवाल शामिल हैं। ये चारों आइपीएस एक जनवरी 2024 से आइजी बन जाएंगे। स्वीटी अग्रवाल के प्रतिनुक्ति पर होने के कारण उन्हें परफ़ार्मा पदोनत्ति दी गई है। वहीं 2010 बैच के IPS अधिकारी पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह को एक जनवरी से DIG पद पर पदोन्नति देने का फैसला लिया है। इसके साथ ही 2011 बैच के IPS मुकेश कुमार तथा धीरेंद्र गुंज्याल को भी एक जनवरी से सेलेक्शन ग्रेड प्रदान करने का निर्णय लिया है।
More Stories
अल्मोड़ा पहुंची मंत्री आर्य,अव्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों पर दी सफाई..
रेल बजट से उत्तराखंड को मिलेंगे 4,641 करोड़, 49 किमी रेलवे ट्रैक पर मिलेगा कवच..
उत्तराखंड को वेटलिफ्टिंग में मिला कांस्य, 19 मेडल के साथ उत्तराखंड 19वें स्थान पर..