
यहां प्रधानाध्यापिका को उसके पद से किया निलंबित, पढ़िए पूरी खबर..
उत्तराखंड: भीमताल के एक स्कूल की प्रधानाध्यापिका को उसके पद से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापिका पर आरोप है कि बीते मंगलवार को भीमताल विकासखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेडचूला में प्रधानाध्यापिका कक्षा में छात्रों से विषय से संबंधित कुछ सवाल पूछे। इसके बाद तीन छात्र जब सवालों का जवाब नहीं दे पाए, तो प्रधानाध्यापिका ने इन छात्रों की जमकर पिटाई कर दी।
इससे छात्रों के शरीर पर निशान तक पड़ गए। घर पहुंचे छात्रों ने यह जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद पीड़ित छात्रों के परिजनों ने प्रधानाध्यापिका की शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से कर कार्रवाई की मांग की। स्कूल में छात्रों की पिटाई करने के आरोप में खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद स्कूल की प्रधानाध्यापिका को निलंबित करने की संस्तुति की है। पीड़ित छात्रों के अभिभावकों की शिकायत पर बुधवार को बीईओ स्कूल पहुंचकर मामले की जांच की और आरोप सही पाए जाने पर प्रधानाध्यापिका के निलंबन की संस्तुति जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) को भेज दी है।
More Stories
284 अभ्यर्थियों को मिली नियुक्ति, UKPSC की नई भर्ती परीक्षाएं अगस्त-सितंबर में..
203 करोड़ की योजना अधर में, प्रयुक्त जल प्रबंधन बना विभागीय लापरवाही का शिकार..
उत्तराखंड में नकली और घटिया दवाओं के खिलाफ चलेगा “ऑपरेशन क्लीन”..