February 5, 2025

जिला पंचायत को प्रीपेड व्यवस्था वापस सौंपने की मांग..

जिला पंचायत को प्रीपेड व्यवस्था वापस सौंपने की मांग..

प्रभारी मंत्री और पर्यटन मंत्री से मिले अध्यक्ष सुमंत तिवाड़ी..

 

 

 

रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत के अध्यक्ष सुमंत तिवारी ने जिला पंचायत की अनेक समस्याओं को लेकर जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिले की कई ज्वलंत समस्याएं भी बताई।

जिला पंचायत अध्यक्ष सुमंत तिवारी ने देहरादून में दोनों मंत्रियों से मुलाकात में प्रमुख रूप से केदारनाथ यात्रा में पहले की तरह जिला पंचायत को प्रीपेड व्यवस्था वापस सौंपने की मांग की। कहा कि बाहरी राज्यों की निजी कम्पनियों को यह व्यवस्था सौंपी गई है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। जबकि पूर्व में प्रीपेड व्यवस्था को जिला पंचायत बेहतर ढंग से संचालित करती आई है।

इसके साथ ही उन्होंने 2013 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुई जिला पंचायत की परिसम्पतियांे का आंकलन कर नुकसान का भुगतान करने, केदारनाथ यात्रा रूट पर बारिश से बचने के लिए आवश्यकतानुसार रेन शेल्टर बनाने तथा जिला पंचायत अध्यक्ष के आवास का जल्द निर्माण करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने जिले की अन्य कई समस्याओं को भी मंत्रियों के सम्मुख रखा।