उत्तराखंड दौरे पर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्य सचिव ने लिया तैयारियों का जायजा..
उत्तराखंड: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 23 व 24 अप्रैल को उत्तराखंड के दौरे पर रहेगी। मंगलवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों की समीक्षा की। सचिवालय में हुई बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रपति के आगमन से पहले संबंधित विभागों सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करें। सुरक्षा के साथ सड़कों की व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान, परिवहन व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को समयबद्धता से पुख्ता करने के निर्देश दिए। साथ ही राष्ट्रपति के विभिन्न स्थानों पर सभी कार्यक्रमों में त्रुटि रहित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में गृह विभाग की ओर से राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी गई। इस मौके पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर, सचिन कुर्वे मौजूद थे।
More Stories
आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए 15 दिसंबर से हेली सेवा शुरू होने की उम्मीद..
निकायों की जमीन और दुकान की लीज के लिए शासन ने जारी किए आदेश..
उत्तराखंड में 28 जनवरी से होंगे नेशनल गेम, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने खेल विभाग को भेजा पत्र..