
नवोदय विद्यालयों के भोजन में सुधार की तैयारी, निदेशालय तय करेगा मैन्यू..
उत्तराखंड: प्रदेश के राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अब पौष्टिक और गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शिक्षा निदेशालय इन विद्यालयों के लिए मैन्यू तैयार करेगा, ताकि बच्चों को संतुलित आहार मिल सके। शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री के निर्देश पर यह पहल की जा रही है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए संतुलित आहार आवश्यक है, इसलिए मैन्यू ऐसा तैयार किया जाएगा जिसमें पोषण के सभी तत्व शामिल हों। जल्द ही इस मैन्यू को अंतिम रूप देकर सभी राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में लागू किया जाएगा। साथ ही भोजन की गुणवत्ता की नियमित निगरानी के लिए एक प्रभावी व्यवस्था भी बनाई जा रही है।
शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती के अनुसार पहले छात्रों को भोजन मद में प्रतिदिन प्रति छात्र 75 रुपये दिए जाते थे, जिसे बढ़ाकर 150 रुपये किया गया है। बावजूद इसके टेंडर कम दर पर होने के कारण छात्रों को संतुलित भोजन नहीं मिल पा रहा था। कई स्थानों से शिकायतें सामने आई हैं कि भोजन में पोषण की कमी है। इसी को देखते हुए निदेशालय ने तय किया है कि अब प्रदेश स्तर पर मैन्यू बनाया जाएगा, जिसे सभी नवोदय विद्यालयों में लागू किया जाएगा। इस मैन्यू का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) और संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) समय-समय पर निरीक्षण करेंगे। इस कदम से विद्यालयों में बच्चों को न सिर्फ बेहतर पोषण मिल सकेगा, बल्कि उनकी सेहत और पढ़ाई दोनों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
More Stories
कैंची धाम से पर्यटकों की धारण क्षमता सर्वे की शुरुआत, मनसा देवी व चंडी देवी में भी होगा आकलन..
तीन दिन बाद बहाल हुआ रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे, केदारनाथ यात्रियों ने ली राहत की सांस..
गंगा संरक्षण पर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, समयबद्ध कार्य पूर्ण करने पर जोर..