September 20, 2024

HNN MEDIA

हर खबर की सच्चाई

उत्तराखंड में डाक विभाग के कर्मचारियों को दिए जाएंगे टैबलेट..

उत्तराखंड में डाक विभाग के कर्मचारियों को दिए जाएंगे टैबलेट..

 

 

उत्तराखंड: सालों से लोगों की आपसी दूरियों को पोस्ट ऑफिस कम करता आया है। लेकिन समय के साथ कई एडवांस कोरियर कंपनियों ने डाक विभाग की चमक को फीका बना दिया था। लेकिन एक बार फिर से डाक सेवाओं को आधुनिक किया जा रहा है। उत्तराखंड में डाक विभाग के बैंकिंग शाखा में काम कर रहे कर्मचारियों को टैबलेट दिए जाएंगे। पुराने सिस्टम के कारण डाक विभाग की फीकी पड़ती चमक को फिर से दुरूस्त करने के लिए डाक विभाग पूरी कोशिश कर रहा है। देश में 10 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके तहत डाक योजनाओं को उन क्षेत्रों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है जहां डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी पहुंच पाती।

उत्तराखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे कार्यक्रम..

राष्ट्रीय डाक सप्ताह के जरिए उत्तराखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। जिसके लिए डाक प्रदर्शनी, स्कूली बच्चों के लिए पत्र लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाना है। उत्तराखंड डाक सेवा डायरेक्टर अनुसूया प्रसाद का कहना हैंकि प्रदेश में डाक विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल कार्यक्रम भी आयोजित करेगा।

जिससे गांवों में वित्तीय समावेश को बढ़ाया जा सके। उत्तराखंड डाक सेवा डायरेक्टर अनुसूया प्रसाद के मुताबिक हाल ही में डाक विभाग ने नगर निगम क्षेत्र में नए डाकघर स्थापित किए हैं। जबकि 18 अलग-अलग जगह पर डाकघर निर्यात केंद्र भी खोलें गए हैं। इन केंद्रों में विदेशी 5000 पार्सल बुक कर लिए गए हैं। जिनसे डाक विभाग को 50 लाख का बिजनेस भी मिल चुका है। अनुसूया प्रसाद का कहना है कि जल्द ही उत्तराखंड डाक विभाग एक और नई पहल शुरू करने जा रहा है। जिसमें पोस्ट बैंकिंग करने वाली शाखाओं में पोस्ट ऑफिस कर्मचारियों को टैबलेट देकर उन्हें आधुनिक बनाया जाएगा।