
उत्तराखंड आपदा- पीएम मोदी करेंगे प्रभावित जिलों का निरीक्षण, तैयारियों में जुटी सरकार..
उत्तराखंड: उत्तराखंड में लगातार हो रही प्राकृतिक आपदाओं से हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही राज्य के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे और जमीनी हालात का जायजा लेंगे। राज्य सरकार ने आपदा से हुए भारी नुकसान को देखते हुए केंद्र से 5702 करोड़ रुपये की विशेष सहायता मांगी है। उत्तराखंड में 5 अगस्त को उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र से बादल फटने की घटना की सामने आयी थी। इसके बाद से अब तक लगातार बादल फटना, भूस्खलन और भू-धंसाव जैसी घटनाएं हो रही हैं। इन आपदाओं में सैकड़ों गांवों को भारी नुकसान हुआ है। कई परिवार अपने घरों को छोड़ने को मजबूर हो गए हैं और आज भी बड़ी संख्या में लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि आपदाओं ने राज्य की अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे को गहरी चोट पहुंचाई है।
सड़कों, पुलों और बिजली-पानी जैसी आवश्यक सेवाओं को व्यापक नुकसान हुआ है। ऐसे में राज्य ने केंद्र से 5702 करोड़ की विशेष सहायता की मांग की है ताकि राहत और पुनर्निर्माण कार्य तेजी से पूरे किए जा सकें। इस बीच सोमवार को अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम भी आपदा प्रभावित जिलों का दौरा करने के लिए उत्तराखंड पहुंच चुकी है। टीम जमीनी हालात का जायजा लेने के साथ ही जिला प्रशासन और प्रभावित परिवारों से बातचीत कर नुकसान का आकलन करेगी। इसके बाद टीम अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से राज्य को विशेष पैकेज और अतिरिक्त सहयोग की उम्मीद है।सीएम धामी ने कहा है कि संकट की इस घड़ी में पूरा देश उत्तराखंड के साथ खड़ा है और केंद्र सरकार से लगातार सहयोग मिल रहा है।
प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी से संपर्क में हैं। अब उनके उत्तराखंड दौरे की संभावना जताई जा रही है और इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। अधिकारियों के अनुसा प्रधानमंत्री आपदाग्रस्त इलाकों में सीधे दौरे पर जा सकते हैं या फिर हवाई सर्वेक्षण के माध्यम से स्थिति का जायजा ले सकते हैं। हालांकि, अभी तक दौरे का अंतिम कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। स्रोसूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के आने की जानकारी मिल चुकी है, लेकिन आधिकारिक कार्यक्रम की घोषणा का इंतजार है। पीएमओ की ओर से जल्द ही दौरे की तारीख और विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी आने की संभावना है। सीएम धामी ने अपने अधिकारियों को तैयारियों के निर्देश दिए हैं। प्रदेश प्रशासन को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री के दौरे से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को गति मिलेगी और केंद्र से अतिरिक्त सहायता मिलने की प्रक्रिया भी तेज होगी।
More Stories
उत्तराखंड में वन दरोगा, सहायक अध्यापक समेत सैकड़ों पदों पर भर्ती..
दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड आई अंतर मंत्रालयीय केंद्रीय टीम, आपदा प्रभावित जिलों का करेगी निरीक्षण..
चारधाम यात्रा- 15 सितंबर से फिर उड़ान भरेगी हेली सेवा, 10 सितंबर से शुरू होगी टिकट बुकिंग..