
उत्तराखंड आपदा- पीएम मोदी आज करेंगे हवाई सर्वेक्षण, देहरादून में होगी उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक..
उत्तराखंड: पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी आज उत्तराखंड के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इस दौरान वह आपदा प्रभावित क्षेत्रों की वास्तविक स्थिति का जायज़ा लेंगे। सर्वेक्षण के बाद प्रधानमंत्री राज्य और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। बैठक में आपदा से हुए नुकसान और राहत-बचाव कार्यों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस साल प्रदेश में आपदाओं का सबसे ज्यादा असर केदारनाथ के बाद अन्य पर्वतीय इलाकों में देखने को मिला। लगातार भूस्खलन, बादल फटने और अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है।
आपदा प्रबंधन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक सरकारी संस्थानों की ही करीब 1900 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां नष्ट हो चुकी हैं। आपदा के कारण प्रदेश के कई गांव बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कई जगह घर, सड़कें और पुल ध्वस्त हो गए। खेत-खलिहान बह गए, जिससे ग्रामीणों की आजीविका पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में मवेशियों की भी मौत हुई है। जनहानि और पशुहानि दोनों ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। पीएम मोदी का यह दौरा आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण और राहत पैकेज से जुड़े फैसलों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।
माना जा रहा है कि बैठक के बाद केंद्र सरकार राज्य को अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा कर सकती है।उत्तराखंड में लगातार आपदाओं और बारिश के कारण कई क्षेत्रों में भू-धंसाव और भारी नुकसान का सिलसिला जारी है। हालात की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने 5702 करोड़ रुपये की राहत राशि केंद्र से मांगी है। इसके लिए हाल ही में एक केंद्रीय टीम राज्य का निरीक्षण भी कर चुकी है। अब पीएम नरेंद्र मोदी स्वयं आपदा प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने आ रहे हैं। पीएम आज शाम को करीब 4:15 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ वे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। हवाई सर्वे के दौरान पीएम मोदी हालात का प्रत्यक्ष आकलन करेंगे और प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान का जायज़ा लेंगे।
इसके बाद पीएम मोदी शाम 5 बजे देहरादून में उच्चस्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में आपदा से हुए नुकसान, राहत-बचाव कार्यों की प्रगति और पुनर्निर्माण की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। बैठक में राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्रीय एजेंसियों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इस साल मानसून और बादल फटने की घटनाओं ने उत्तराखंड में व्यापक तबाही मचाई है। पहाड़ी जिलों में लगातार भूस्खलन और भू-धंसाव से गांव के गांव प्रभावित हुए हैं। सड़कें, पुल और सरकारी इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, अब तक हजारों परिवार प्रभावित हो चुके हैं और सैकड़ों करोड़ की निजी व सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है। पीएम का यह दौरा न सिर्फ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत उपायों को गति देगा बल्कि पुनर्निर्माण के रोडमैप को भी स्पष्ट करेगा। राज्य के आपदा प्रभावित लोगों को पीएम के इस दौरे से बड़ी उम्मीदें हैं।
More Stories
कर्मचारियों को बड़ी राहत, निगम-निकायों में 11% डीए बढ़ा, एक जनवरी से लागू होंगी नई दरें..
25-26 सितंबर को होगी राज्य निर्वाचन आयोग समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा, शेड्यूल जारी..
धामी कैबिनेट की बैठक में छह प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जनता को मिलेगा सीधा लाभ..