
पिथौरागढ़ पहुंचे पीएम मोदी, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना..
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के जोलिंगकोंग पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने आदि-कैलाश की भी पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। यहां उन्होंने पार्वती कुंड में भी पूजा अर्चना की। इस दौरान पीएम मोदी डमरू बजाते भी नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि कैलाश के दर्शन के बाद ज्योलिंगकांग से गुंजी पहुंच गए हैं।
यहां पर रंगा समाज के लोग ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत कर रहे हैं। प्रधानमंत्री गुंजी में सेना, आईटीबीपी और बीआरओ के साथ स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे। इसके बाद पीएम जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके साथ ही पिथौरागढ़ में ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी लगभग 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।
More Stories
संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर नई नियमावली पर चर्चा, कैबिनेट में जल्द पेश होने की तैयारी..
तीन अक्टूबर से 31 दिसंबर तक सभी जिलों में लगेंगे सहकारी मेले, हर जिले की होगी अलग थीम..
चारधाम यात्रा- श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर, केदारनाथ हेली सेवा के 4700 टिकट पहले दिन ही बुक..