पीएम मोदी ने विकसित भारत के विजन के लिए लांच किया एप..
उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत के विजन के लिए ऐप लॉन्च किया। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल राजभवन से वर्चुअली जुड़े। इस समय कई विश्वविद्यालयों के कुलपति, स्टूडेंट भी मौजूद रहे। विकसित भारत @ 2047 कार्यक्रम के अवसर पर पीएम ने संबोधित भी किया। कार्यक्रम के अवसर पर पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हर भारतीय को विकसित भारत के लिए योगदान देने की सोचनी चाहिए। पीएम का कहना हैं कि जिस तरह आजादी के लिए हर भारतीय ने योगदान अपने स्तर से दिया ठीक उसी तरह विकसित भारत के लिए योगदान देने की जरूरत है। पीएम का कहना हैं कि विकसित भारत के विजन के लिए ऐप लॉन्च किया गया है। जिस तरह इंडिया i सबसे पहले है उसी तरह आईडिया में i सबसे पहले है इसलिए विकसित भारत के लिए आइडिया दें।

More Stories
उत्तराखंड सचिवालय में बड़ा फेरबदल: दो दिन में 170 तबादले…
बजीरा जिला पंचायत उपचुनाव: नीता बुटोला की शानदार जीत, भाजपा को मिला स्पष्ट बहुमत..
पंच पूजाओं के साथ बदरीनाथ धाम में शुरू हुआ कपाट बंद होने का पारंपरिक क्रम..