February 4, 2025

श्रद्धालु आज से फिर कर सकेंगे मां पूर्णागिरि के दर्शन..

श्रद्धालु आज से फिर कर सकेंगे मां पूर्णागिरि के दर्शन..

 

 

 

उत्तराखंड: मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालु चार दिन बाद फिर से यात्रा कर सकेंगे। बारिश के मद्देनजर 15 सितंबर से धाम की यात्रा रोक दी गई थी। सोमवार को प्रशासन ने यात्रा पर लगाया प्रतिबंध वापस ले लिया। टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया का कहना हैं कि बारिश के मद्देनजर मां पूर्णागिरि के दर्शनों पर 15 सितंबर को लगाई रोक हटा दी गई है। अब श्रद्धालु आज से पहले की तरह देवी दर्शन कर सकेंगे। अलबत्ता अभी शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक दर्शनों पर लगी रोक बनी रहेगी। बरसात के बावजूद उत्तर प्रदेश और कई अन्य राज्यों से पूर्णागिरि देवी दर्शन के लिए यात्रियों की आवाजाही जारी रहती है।

आपको बता दे कि शारदीय नवरात्र शुरू होने में महज छह दिन बचे हैं लेकिन आस्था के दरबार मां पूर्णागिरि धाम की पेयजल व्यवस्था सुचारु नहीं हो सकी है। कई स्थानों पर यहां टूटी लाइनों को अभी तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है। पूर्णागिरि मंदिर समिति ने प्रशासन से नवरात्र शुरू होने से पूर्व पेयजल लाइन ठीक कराने की मांग की है।

पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में निगालीगाड़, ठुंगागाड़ और भवानीगाड़ से आपूर्ति होती है लेकिन सात से आठ किमी दूर के स्रोत से आई लाइन बरसात में कई जगह बुरी तरह टूट गई है। इस वजह से धाम और आसपास के गांवों में पानी की आपूर्ति बाधित है। 26 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद है। जल्द लाइन की मरम्मत न हुई तो श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मंदिर समिति ने जल संस्थान और प्रशासन के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को तुरंत ठीक कराने की मांग की है। जल संस्थान के ईई विलाल यूनुस का कहना है बारिश की वजह से टूटी लाइनों को अभी ठीक नहीं किया जा सका है। मौसम ठीक होने के बाद अब 24 सितंबर तक लाइनों की मरम्मत कर दी जाएगी।