तीन अप्रैल को होने वाली पीसीएस प्री परीक्षा के लिए एक पद पर 807 दावेदार..
उत्तराखंड: 3 अप्रैल को रविवार के दिन पांच साल के इंतजार के बाद उत्तराखंड में एक बार फिर पीसीएस परीक्षा होने जा रही है। स्टेट पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल सर्विसेज प्रिलिमनरी एग्जॉम-2021 की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। बीते दिनों पीसीएस परीक्षा को लेकर नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सभी अधिकारियों को इस परीक्षा की महत्ता को देखते हुए इसे गंभीरता से लेने के निर्देश दिए गए हैं। पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर प्रदेश में भारी मारामारी है। आयोग यह परीक्षा तीन अप्रैल यानि कल आयोजित कराने जा रहा है, जिसमें एक पद के सापेक्ष 807 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव कर्मेन्द्र सिंह का कहना कि पीसीएस परीक्षा का आयोजन कुल 318 पदों पर भर्ती के लिए होने जा रहा है।
उनका कहना हैं कि इतने पदों के लिए दो लाख 56 हजार 935 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन 13 जिलों के 26 शहरों के 680 केंद्रों पर होगा। यह परीक्षा दो सत्रों में होगी। पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी। सबसे ज्यादा 71 हजार 687 उम्मीदवार देहरादून में हैं। इसके साथ ही रुड़की में 26 हजार 836, हल्द्वानी में 27 हजार 526, रुद्रपुर में 10 हजार 380, हरिद्वार में 38 हजार 120 उम्मीदवार हैं।
More Stories
केदारनाथ विधान सभा उप निर्वाचन में 57.64 फीसदी मतदान के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मतदान..
दिल्ली बस संचालन में परेशानी, 100 बसें खरीद और 100 बसों के अनुबंध को सीएम धामी ने दी मंजूरी..
नगर पंचायत बद्रीनाथ ने कचरे से कमाए आठ लाख रुपये..