April 3, 2025

प्रदेश में 8 से 10 मई के बीच पंचायत चुनाव संभव, अधिसूचना जल्द जारी होगी..

प्रदेश में 8 से 10 मई के बीच पंचायत चुनाव संभव, अधिसूचना जल्द जारी होगी..

 

उत्तराखंड: उत्तराखंड में हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 8 से 10 मई के बीच कराए जा सकते हैं। पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस महीने चुनाव की अधिसूचना जारी होने की संभावना है। आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। उम्मीदवारों के नामांकन, मतदान और मतगणना की तिथियों की घोषणा जल्द होगी। पंचायत चुनाव कराने के लिए प्रशासन तैयारी में जुटा है।

प्रदेश में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सरकार ने निवर्तमान ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत अध्यक्षों को प्रशासक नियुक्त किया था। जिला पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल 1 जून को खत्म हो जाएगा। जबकि ग्राम प्रधानों का प्रशासक कार्यकाल 10 जून को समाप्त हो रहा है। इस बीच नई पंचायतों के चुनाव की प्रक्रिया तेजी से पूरी करने की जरूरत होगी, ताकि ग्राम और जिला प्रशासन में शासन व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

विभागीय अधिकारियों के अनुसार 17 से 20 अप्रैल के बीच चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है, जबकि 8 से 10 मई के बीच मतदान संपन्न कराया जा सकता है। इस संबंध में जल्द ही एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी, जिसमें चुनाव कार्यक्रम पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। पंचायतों में आरक्षण तय करने की प्रक्रिया भी जारी है, जिसे चुनाव अधिसूचना से पहले पूरा किया जाना जरूरी है। सरकार और प्रशासन चुनाव को सुचारू रूप से कराने के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।