![](https://hnnmedia.com/wp-content/uploads/2021/09/chardham.png)
शीतकालीन यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, 31 हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन..
उत्तराखंड: चारधाम शीतकालीन यात्रा के दौरान 31 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रवास स्थलों के दर्शन कर चुके हैं। पहली बार राज्य सरकार ने शीतकालीन यात्रा को बढ़ावा देने की पहल की है। अब तक सबसे अधिक 13657 श्रद्धालु केदारनाथ धाम के प्रवास स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। बता दे कि गंगोत्री , यमुनोत्री और बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद छह माह तक शीतकालीन गद्दीस्थलों में पूजा-अर्चना होती है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ धाम के गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया। सरकार ने देश-दुनिया के श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे शीतकाल में दर्शन के लिए चारधामों के गद्दीस्थलों पर आएं। जिसके चलते इस बार शीतकालीन यात्रा में 31 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रवास स्थलों तक पहुंचे। पीएम मोदी ने राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन अवसर पर शीतकालीन यात्रा की पहल की सराहना की थी और स्वयं शीतकालीन यात्रा में शामिल होने की इच्छा जताई थी।
30 अप्रैल से शुरू होगी चारधाम यात्रा..
आपको बता दे कि परंपरा के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते हैं। 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया पड़ रही है। दोनों धाम के कपाट खुलने से यात्रा आगाज होगा। जबकि बद्रीनाथ धाम के कपाट पांच मई को खुलेंगे। 26 फरवरी को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय होगी।
धाम श्रद्धालुओं की संख्या
केदारनाथ 13657
बद्रीनाथ 12264
गंगोत्री 4524
यमुनोत्री 1143
More Stories
तीर्थ पुरोहितों की सहयोगी बनकर चार धाम की यात्रा को और अधिक सफल बनाएगी सरकार..
बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा हादस- अलकनंदा नदी में गिरा पिकअप वाहन, 2 लोग घायल..
विशेषज्ञ डॉक्टर अब 65 वर्ष की आयु तक दे सकेंगे सेवाएं..