
बद्रीनाथ-केदारनाथ में ऑनलाइन पूजा बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू , जानें शुल्क और विवरण..
उत्तराखंड: बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में विशेष पूजा और आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग 15 अप्रैल से शुरू होगी। महाभिषेक पूजा के लिए 4,700 रुद्राभिषेक पूजा के लिए 7,200 देने होंगे। श्रद्धालु श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट http://badrinath-kedarnath.gov.inपर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही अन्य विशेष पूजा व आरती के लिए भी शुल्क निर्धारित किए गए हैं। यह सेवा यात्रियों को बिना लंबी कतार में लगे पूजा की सुविधा प्रदान करेगी।
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने इस वर्ष भी विशेष पूजा और आरती के ऑनलाइन बुकिंग शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की है। धामों में सुबह और शाम की आरती 200 -500 प्रति व्यक्ति बुकिंग शुल्क लिया जाएगा। जबकि वेद पाठ, गीता पाठ के लिए 2500 रुपये शुल्क तय है। षोडशोपचार पूजा के लिए 5500 रुपये, अष्टोपचार पूजा के लिए 950 रुपये, पूरे दिन की पूजा के लिए 28,600 रुपये देने होंगे। बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल का कहना हैं कि ऑनलाइन पूजा की बुकिंग http://badrinath-kedarnath.gov.inपर उपलब्ध होगी।
More Stories
समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी का रिजल्ट कैंसिल, दोबारा होगी पूरी चयन प्रक्रिया..
सीएम धामी ने कई भाजपा नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी..
अब एलटी शिक्षकों के लिए भी इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य बनने का रास्ता साफ, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव..