केदारनाथ धाम में 10 लाख पार हुआ श्रद्धालुओं का आंकड़ा..
उत्तराखंड: बाबा केदार की एक झलक पाने के लिए श्रद्धालुओं का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। केदारनाथ के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या 10 लाख पार हो गई है। पिछले यात्रा की तुलना में इस बार तीर्थयात्रियों की संख्या में 18 से 20 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है।
प्रतिदिन दर्शन के लिए पहुंच रहे 15 से 16 हजार श्रद्धालु
जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का कहना हैं कि इस वर्ष प्रतिदिन दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 15 से 16 हजार की दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है।
इसके अलावा मानसून के मद्देनजर पहले से ही तैयारियां की जा रही है। यात्रा मार्ग सहित राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य संभावित संवेदनशील भूस्खलन क्षेत्रों में फाॅर्स सहित जेसीबी एवं ऑपरेटर तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही कंट्रोल रूम निरंतर कार्य कर रहा है। राडी कहीं पर भी किसी तरह की घटना या भूस्खलन होता है तो यात्रियों को सुरक्षित जगह पर ही रोक दिया जाएगा।
More Stories
अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम धामी
भटवाड़ीसैंण में हादसा, खाई में गिरा वाहन, महिला फार्मासिस्ट की मौत..
नगर निकाय चुनाव के लिए कल होंगे मतदान, पूरे प्रदेश में रहेगा अवकाश..