December 23, 2024

अब घर बैठे ले फ्री स्वास्थ्य सुविधा, इस नंबर पर करें कॉल..

अब घर बैठे ले फ्री स्वास्थ्य सुविधा, इस नंबर पर करें कॉल..

 

 

 

उत्तराखंड: प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए अच्छी खबर है। अब सिनियर सिटिजन को घर बैठे निश्शुल्क प्राथमिक उपचार मिलेगा। इसके लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है। बस आपको इस नंबर पर फोन करना होगा। और स्वास्थ्य टीम घर पहुंच मुफ्त प्राथमिक उपचार देगी। समाज कल्याण विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक के लिए टोल फ्री नंबर 18001801253 जारी किया गया है। किसी वजह से टोल फ्री नंबर व्यस्त आता है तो 9410133887 पर भी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बताई जा सकती है।

फिलहाल योजना को ट्रायल के तौर देहरादून और हल्द्वानी में लागू किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिक के पास आधार कार्य या वोटर आइडी होना चाहिए। बताया जा रहा है कि ये योजना मलिन बस्ती, अकेले रहने वाले बुजुर्ग, वृद्धा आश्रमों में रहने वालों के लिए बेहद सुविधाजनक है। वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ देने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बनाई गई है। ये टीम फोन पर जानकारी मिलने के बाद मरीज के घर जाकर जांच करती है। जरूरत होने पर मरीज को अस्पताल भी पहुंचाया जाता है।