
श्रद्धालुओं को अब डाक से मिलेगा बद्रीनाथ और केदारनाथ का प्रसाद..
उत्तराखंड: श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल की है। समिति ने अब स्पीड पोस्ट के जरिए प्रसाद भेजने की सेवा शुरू कर दी है। इसके तहत श्रद्धालु घर बैठे ही भगवान बद्री विशाल और भगवान केदारनाथ का प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। गुरुवार को बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने संस्था के कैनाल रोड स्थित कार्यालय में प्रसाद पैकेटों को भारतीय डाक विभाग के देहरादून स्थित उप मंडल अधिकारियों को सौंपकर इस सेवा की औपचारिक शुरुआत की। समिति का कहना है कि इससे उन लाखों श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी जो किसी कारणवश बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की यात्रा नहीं कर पाते हैं। अब वे भी डाक सेवा के माध्यम से धाम के प्रसाद से जुड़कर अपनी धार्मिक आस्था को पूर्ण कर पाएंगे।
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने श्रद्धालुओं को धामों का प्रसाद घर तक पहुंचाने के लिए भारतीय डाक विभाग के साथ अनुबंध किया है। समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि इस अनुबंध के तहत अब डाक विभाग के प्रतिनिधि नियमित रूप से बीकेटीसी कार्यालय से प्रसाद के पैकेट प्राप्त करेंगे और उन्हें स्पीड पोस्ट के माध्यम से श्रद्धालुओं तक पहुंचाया जाएगा। बीकेटीसी का मानना है कि इस सेवा से न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को मजबूती मिलेगी, बल्कि धामों की आध्यात्मिक परंपरा और सांस्कृतिक पहचान भी देशभर के घरों तक पहुंचेगी।
भगवान बद्री विशाल एवं भगवान केदारनाथ की दीर्घकालिक पूजा करवाने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा दी जाएगी। समिति के अनुसार ऐसे श्रद्धालुओं को पांच से दस वर्ष तक प्रति यात्रा वर्ष प्रसाद भेजा जाएगा। बीकेटीसी का कहना है कि यह व्यवस्था उन भक्तों के लिए खास होगी जो धामों में आकर पूजा नहीं कर पाते लेकिन अपनी आस्था और परंपरा से जुड़े रहना चाहते हैं। डाक विभाग के सहयोग से उन्हें घर बैठे प्रसाद उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, सहायक निदेशक आशीष कुमार, सहायक डाक अधीक्षक दिनेश तोमर और मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव योवन कुमार गुप्ता सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड के डॉक्टर्स को बड़ी राहत, CM Dhami ने दी SD ACP की सौगात..
सीएम धामी की पहल रंग लाई, केंद्रीय मंत्री ने खेल सुविधाओं के विस्तार का दिया आश्वासन..
सीएम धामी का निर्देश, आपदा में जनहानि पर 72 घंटे में मिले मुआवजा राशि..