
अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगे सीएम धामी..
उत्तराखंड: प्रदेश में निकाय चुनाव का प्रचार थम गया हैं। जिसके बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रचार में करेंगे। बता दें कि सीएम धामी का नाम बीजेपी हाईकमान ने स्टार प्रचारकों में लिस्ट में शामिल किया था। दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज प्रचार करेंगे। सीएम धामी वजीरपुर में भाजपा प्रत्याशी पूनम शर्मा के लिए रोड शो करेंगे। जिसके बाद शाम को 6 बजकर 15 मिनट पर सीएम धामी करावल नगर से भाजपा प्रत्याशी कपिल मिश्रा के पक्ष में जनसभा करेंगे।
आपको बता दें सीएम धामी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार की जिम्मेदारी दी गई। हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है। इससे पहले भी वह राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार कर चुके हैं। सीएम धामी की प्रचार शैली और लोगों से जुड़ने की क्षमता के कारण उनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है। भाजपा का मानना है कि सीएम धामी के प्रचार से दिल्ली में पार्टी को सकारात्मक असर मिलेगा। इसके साथ ही उत्तराखंड के प्रवासियों में भाजपा के पक्ष में माहौल बनेगा।
More Stories
अब नगर निकायों को नाम परिवर्तन के लिए शासन से अनुमति प्राप्त करनी होगी..
26 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे केंद्रीय मंत्री अमित शाह..
28 अप्रैल से शुरू होगा चारधाम यात्रा का ऑफलाइन पंजीकरण, चार शहरों में खुलेंगे 65 काउंटर..