चारधाम यात्रा के लिए बसों की नई किराया सूची जारी,इतना बढ़ा किराया..
उत्तराखंड: चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए नई किराया सूची जारी कर दी है। मालूम हो कि इस बार चारधाम यात्रा के लिए किराये में पांच प्रतिशत की वृद्धि की गई है। चारधाम यात्रा पर संयुक्त रोटेशन अपनी 2,200 बसें संचालित करेगा। इन बसों में 150 बसें नई हैं। संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नवीन रमोला ने कहा कि रोटेशन का उद्देश्य यात्रियों को सुगम और सस्ती यात्रा उपलब्ध कराना है।
ऋषिकेश से प्रति यात्री किराया (रुपये में)
धाम 3×2 2×2 (28 सीटर साधारण) 2×2(27 सीटर पुश बैक)
एक धाम 1,640 1,880 2500
दो धाम 2,420 2,740 3,670
तीन धाम 3,390 3,770 5,150
चारधाम 4,150 4620 6300
हरिद्वार से प्रति यात्री किराया (रुपये में)
धाम 3×2 2×2 (28 सीटर साधारण) 2×2(27 सीटर पुश बैक)
एक धाम 1,850 2,090 2,800
दो धाम 2,620 2,950 3,980
तीन धाम 3,590 3,990 5,450
चारधाम 4,340 4,850 6,590
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..