नेहरू युवा केन्द्र ने किया वालीबाॅल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन..
रुद्रप्रयाग। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर वालीबाॅल एवं कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न टीमों ने प्रतिभाग कर अपना जौहर दिखाया। अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के कोठगी में आयोजित वालीबाॅल प्रतियोगिता युवा मंडल कोठगी एवं राइका कोठगी के बीच खेला गया। जिसमें युवा मण्डल कोठगी की टीम विजेता एवं राइंका कोठगी की टीम उप विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में युवा मण्डल तिलवाडा 11ए की टीम विजेता एवं अल्ट्रा क्लब कोठगी टीम उप विजेता रही। विजेता टीम के प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वहीं जखोली के मवाण गांव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक मयंक सिंह ने युवाओं के मध्य योग, क्विज, सांस्कृतिक, चित्रकला प्रतियोगिता एवं स्वच्छता कार्यक्रम का अयोजन किया। जिसमें कई युवाओं ने प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अनिल भारती, श्याम लाल भारती, विनोद भारती, युवा मण्डल अध्यक्ष कोठगी सौरभ कोठियाल, ऋषभ मिंगवाल, नितिन भारती, अजय, गौरव, सावन, रोहित, अक्षय कुमार आदि उपस्थित थे।
More Stories
26 दिसंबर को होगी यूपीसीएल की बोर्ड बैठक..
शीतकालीन गद्दी स्थलों पर पहुंचे रहे श्रद्धालु, ऊखीमठ में किए गए सबसे अधिक दर्शन..
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की प्रक्रिया 30 जनवरी तक होगी पूरी..