
राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को मिली बड़ी सौगात..
सीएम धामी ने बांटे 15 करोड़ से अधिक के पुरस्कार..
उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर परेड ग्राउंड स्थित बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाल में आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह में शिरकत की। इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि खेल और खेल भावना समाज को ऊर्जा, अनुशासन और नई प्रेरणा प्रदान करती है। उन्होंने युवाओं से खेलों में अधिक से अधिक भागीदारी करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने 38वें राष्ट्रीय खेल, अन्य राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं, वेटरन मास्टर प्रतियोगिता, सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता, अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिता और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान खिलाड़ियों को कुल 15 करोड़ 69 लाख रुपये से अधिक की इनामी धनराशि वितरित की गई।
खिलाड़ियों के साथ-साथ राज्य सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 320 खेल प्रशिक्षकों को भी प्रोत्साहन स्वरूप इनामी धनराशि प्रदान की। इस दौरान पेरिस ओलंपिक 2024 में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों मनदीप कौर, अमीषा रावत और मनोज सरकार को राज्य सरकार की ओर से 50-50 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों शौर्य सैनी और अभिनव देशवाल को 30-30 लाख रुपये की धनराशि दी गई। सीएम धामी का कहना हैं कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और सहयोग देने में लगातार अग्रसर है। ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड के अधिक से अधिक खिलाड़ी विश्व स्तर पर तिरंगा लहराएं।
कार्यक्रम में “मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना” के अंतर्गत 3,900 खिलाड़ियों और “मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना” के अंतर्गत 2,199 खिलाड़ियों को उनकी मासिक छात्रवृत्ति की लगभग साढ़े 5 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई। इसके साथ ही सीएम धामी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र भी सौंपे। इनमें मानसी नेगी को खेल विभाग और मोहम्मद अरशद को पुलिस विभाग में नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। सीएम ने इस मौके पर कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रोत्साहन, रोजगार और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश के खिलाड़ी आने वाले समय में ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में और भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।
सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य और सफल आयोजन राज्य के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि रहा है। इस आयोजन ने जहां उत्तराखंड की पहचान “देवभूमि” के रूप में मजबूत की है, वहीं इसे “खेलभूमि” के रूप में स्थापित करने की दिशा में भी नया मार्ग प्रशस्त किया है। इस बार के राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 103 पदक जीतकर पहली बार राष्ट्रीय खेलों में 7वां स्थान हासिल किया। उन्होंने इसे प्रदेश की खेल प्रतिभाओं और प्रशिक्षकों की मेहनत का नतीजा बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि आने वाले समय में उत्तराखंड को खेलों का हब बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।
सीएम धामी ने कहा कि अब उत्तराखंड में विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो चुका है। राज्य न केवल राष्ट्रीय स्तर की, बल्कि अब अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में भी सक्षम बन गया है। हाल ही में देश की एकमात्र ओलंपिक स्टैंडर्ड हिमाद्रि आइस रिंक का जीर्णोद्धार किया गया है। इसके परिणामस्वरूप इस आइस रिंक में अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का सफल आयोजन भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उत्तराखंड के लिए गौरव का विषय है और आने वाले समय में राज्य को खेलों का हब बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। राज्य सरकार जल्द ही एक ‘स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’ लागू करने जा रही है।
इसके तहत प्रदेश के 8 प्रमुख शहरों में 23 आधुनिक खेल अकादमियों की स्थापना की जाएगी। इन अकादमियों में हर साल करीब 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1000 अन्य खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। सरकार हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने जा रही है। उन्होंने कहा कि नई खेल नीति के अंतर्गत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का अवसर भी दिया जा रहा है। इन पहलों से उत्तराखंड न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर भी अपनी मजबूत पहचान बनाएगा।
More Stories
उत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण पर सख्ती, विधानसभा से पारित हुआ धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक..
उत्तराखंड पुलिस एसआई भर्ती का परिणाम घोषित..
859 सफाई कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात, मृत संवर्ग समाप्त कर मिलेगा आश्रितों को नौकरी का लाभ..