
औली में बर्फ कम होने की वजह से राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता टली..
उत्तराखंड: औली में 29 जनवरी से प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजन को फिलहाल टाल दिया गया है। विंटर गेम्स फेडरेशन उत्तराखंड ने औली में खेलों के लिए पर्याप्त बर्फ न होना इसका कारण बताया है। फेडरेशन के महासचिव अजय भट्ट ने कहा कि औली में 29 जनवरी से दो फरवरी तक राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था। लेकिन यहां अभी पर्याप्त बर्फ नहीं है। जिसकी वजह से अभी यहां खेलों का आयोजन कराना मुश्किल है।बर्फबारी होने पर फरवरी माह में प्रतियोगिता के लिए तिथि घोषित की जाएगी। बता दें कि औली में विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन भी कर लिया गया था। गेम्स टलने से स्कीइंग खिलाड़ियों में मायूसी है।
More Stories
17 अक्टूबर को रुद्रनाथ मंदिर के कपाट होंगे बंद, भगवान की डोली गोपीनाथ मंदिर के लिए करेगी प्रस्थान..
एनडीए-सीडीएस कोचिंग में पूर्व सैनिक परिवारों के बच्चों को मिलेगी 50% से ज्यादा छूट..
रोजगार और पर्यटन दोनों को बढ़ावा, उत्तराखंड में बनेंगे 500 प्रमाणित नेचर गाइड..