
औली में बर्फ कम होने की वजह से राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता टली..
उत्तराखंड: औली में 29 जनवरी से प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजन को फिलहाल टाल दिया गया है। विंटर गेम्स फेडरेशन उत्तराखंड ने औली में खेलों के लिए पर्याप्त बर्फ न होना इसका कारण बताया है। फेडरेशन के महासचिव अजय भट्ट ने कहा कि औली में 29 जनवरी से दो फरवरी तक राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था। लेकिन यहां अभी पर्याप्त बर्फ नहीं है। जिसकी वजह से अभी यहां खेलों का आयोजन कराना मुश्किल है।बर्फबारी होने पर फरवरी माह में प्रतियोगिता के लिए तिथि घोषित की जाएगी। बता दें कि औली में विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन भी कर लिया गया था। गेम्स टलने से स्कीइंग खिलाड़ियों में मायूसी है।
More Stories
चमोली में वन्यजीव हमला, भालू के हमले में दंपती पर टूटा कहर, पति की मौत, पत्नी गंभीर..
वक्फ संपत्तियों को छुपाने वालों पर कड़ी कार्रवाई, वक्फ बोर्ड ने दी चेतावनी..
तीन प्रतिशत डीए वृद्धि से खिले पिटकुल कर्मचारियों के चेहरे, वेतन में बढ़ोतरी की सौगात..