January 23, 2025

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा टिहरी सीट में आज करेंगे जनसभा..

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा टिहरी सीट में आज करेंगे जनसभा..

 

उत्तराखंड: आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में टिहरी लोकसभा सीट में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि मसूरी में उनकी जनसभा की सम्पूर्ण तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। भाजपा के प्रमुख प्रचारकों का उत्तराखंड दौरा जारी है, जहां वे आज नड्डा के प्रत्याशी के समर्थन में शामिल होंगे। इससे पिछले रविवार वे यूपी में सीएम प्रत्याशियों के समर्थन में उपस्थित थे। आपको बता दे कि नड्डा मसूरी में आयोजित होने वाली जनसभा में टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में अपील करेंगे। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी जनसभा को संबोधित करेंगे।