
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा टिहरी सीट में आज करेंगे जनसभा..
उत्तराखंड: आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड में टिहरी लोकसभा सीट में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि मसूरी में उनकी जनसभा की सम्पूर्ण तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं। भाजपा के प्रमुख प्रचारकों का उत्तराखंड दौरा जारी है, जहां वे आज नड्डा के प्रत्याशी के समर्थन में शामिल होंगे। इससे पिछले रविवार वे यूपी में सीएम प्रत्याशियों के समर्थन में उपस्थित थे। आपको बता दे कि नड्डा मसूरी में आयोजित होने वाली जनसभा में टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में अपील करेंगे। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी जनसभा को संबोधित करेंगे।
More Stories
स्यानाचट्टी आपदा का असर, सुरक्षा के लिए खाली कराया गया बालिका विद्यालय, छात्राएं अस्थायी ठिकानों पर..
पदोन्नति कोटे के रिक्त पद जल्द भरें, कार्मिक सचिव ने अफसरों को भेजा पत्र..
यमुना घाटी आपदा- अप्राकृतिक झील से खतरा, सीएम धामी से शीघ्र समाधान की मांग..